FIFA: ब्राजील-बेल्जियम के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल, जानें कहां और कब देख पाएंगे लाइव मुकाबला
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 5, 2018 15:27 IST2018-07-05T15:27:20+5:302018-07-05T15:27:20+5:30
FIFA World Cup 2018, Brazil vs Belgium, 2nd Quarter Final: फीफा वर्ल्ड कप 2018 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ब्राजील और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा।

FIFA World Cup 2018, Brazil vs Belgium, 2nd Quarter Final: When and Where to Watch Match and Live Coverage
कजान, (रूस) 5 जुलाई। फीफा वर्ल्ड कप 2018 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ब्राजील और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम मंगलवार को सेमीफाइनल मैच में खेलेगी। ब्राजील टीम का आक्रमण और डिफेंस बेहद ही खतरनाक है, लकिन बेल्जियम के लिए ब्राजील के आक्रमण से ज्यादा खतरा उसका डिफेंस है, जिसने अभी तक एक ही गोल गंवाया है। बेल्जियम को बखूबी पता है इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर विश्व स्तर उभर कर सामने आने का उनके पास ये आखिरी मौका है। बेल्जियम के स्टार डिफेंडर विनसेंट कंपनी ने बुधवार को कहा कि निश्चित तौर पर ब्राजील इस वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन टीम है, लेकिन हम भी उनसे मुकाबला के लिए तैयार हैं।
कब खेला जाएगा बेल्जियम और ब्राजील के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2018 का दूसरा क्वार्टर फाइनल?
फीफा वर्ल्ड कप का दूसरा क्वार्टर फाइनल बेल्जियम और ब्राजील के बीच 6 जुलाई 2018 को खेला जाएगा।
बेल्जियम और ब्राजील के बीच का दूसरा क्वार्टर फाइनल कब खेला जाएगा?
बेल्जियम और ब्राजील के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2018 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे खेला जाएगा। (यह भी पढ़ें: FIFA: फ्रांस-उरुग्वे के बीच पहला क्वार्टर फाइनल, जानें कहां और कब देख पाएंगे लाइव मुकाबला)
बेल्जियम और ब्राजील के बीच का दूसरा क्वार्टर फाइनल को कहां खेला जाएगा?
बेल्जियम और ब्राजील के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2018 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच रूस के कजान शहर के कजान एरीना स्टेडियम में खेला जाएगा।
कौन कौन से टीवी चेनल्स बेल्जियम और ब्राजील के बीच खेला जाने वाला दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबले का प्रसारण करेंगे ?
बेल्जियम और ब्राजील के बीच खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2018 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क के सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी और सोनी ईएसपीएस पर किया जाएगा।
इस मैच को इंटरनेट पर लाइव कैसे देख सकेंगे?
बेल्जियम और ब्राजील के बीच खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले को सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच का लाइव अपडेट आप lokmatnews.in पर भी पढ़ सकते हैं। (फीफा वर्ल्ड कप 2018 की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)