FIFA, 2nd Quarter Final: ब्राजील को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा बेल्जियम, 2-1 से दी मात
By सुमित राय | Updated: July 7, 2018 02:02 IST2018-07-06T23:23:44+5:302018-07-07T02:02:08+5:30
FIFA World Cup 2018, Brazil Vs Belgium, 2nd Quarter Final: ब्राजील और बेल्जियम के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे क्वार्टर फाइनल का लाइव अपडेट...

FIFA World Cup 2018, Brazil Vs Belgium, 2nd Quarter Final Lie Update and Live Score
कजान, सात जुलाई। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। ब्राजील के मिडफील्डर फर्नाडिन्हो ने 13वें मिनट में आत्मघाती गोल करके बेल्जियम को 1-0 की बढ़त दिलाई। केविन डे ब्रूने ने 31वें मिनट में बेल्जियम के लिए दूसरा गोल किया। वहीं मैच के 76वें मिनट में रेनाटो अगस्टो ने ब्राजील के लिए एकमात्र गोल किया।
FIFA World Cup 2018, Brazil Vs Belgium, 2nd Quarter Final लाइव अपडेट -
- बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
- एक्सट्रा टाइम में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं और बेल्जियम ने यह मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया।
- दूसरे हाफ का 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद 5 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया।
- ब्राजील की ओर से मैच के 76वें मिनट में रेनाटो अगस्टो ने किया पहला गोल। बेल्जियम की टीम को अब भी 2-1 की बढ़त। स्कोर: ब्राजील- 1 और बेल्जियम- 2
- दूसरे हाफ में 20 मिनट का खेल खत्म होने के बाद कोई गोल नहीं, अब भी ब्राजील के खिलाफ बेल्जियम को 2-0 की बढ़त। स्कोर: ब्राजील- 0 और बेल्जियम- 2
- दूसरे हाफ का खेल शुरू।
- पहले हाफ का 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद बेल्जियम को ब्राजील के खिलाफ 2-0 से बढ़त। स्कोर: ब्राजील- 0 और बेल्जियम- 2
- मैच के 41वें मिनट में बेल्जियम को कॉर्नर मिला, लेकिन उसके खिलाड़ी कोई फायदा नहीं।
- मैच के 31वें मिनट में केविन डी ब्रुयने ने बेल्जियम के लिए किया दूसरा गोल। बेल्जियम की टीम को ब्राजील के खिलाफ मिली 2-0 की बढ़त। स्कोर: ब्राजील- 0 और बेल्जियम- 2
Kevin De Bruyne's goal: A short play. #BRABEL 0-2#WorldCuppic.twitter.com/lvsWvloNrm
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) July 6, 2018
- आत्मघाती गोल के बाद ब्राजील की टीम वापसी से प्रयास में जुटी।
- मैच के 13वें मिनट में ब्राजील के खिलाड़ी फर्नांडिन्हो ने किया आत्मघाती गोल। बेल्जियम की टीम को मिली 1-0 की बढ़त।
- शुरुआती 10 मिनट का खेल खत्म होने के बाद ब्राजील और बेल्जियम की टीमें नहीं कर पाईं कोई गोल।
- ब्राजील और बेल्जियम के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2018 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच शुरू।
- फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे क्वार्टर फाइनल से पहले ब्राजील और बेल्जियम की टीम राष्ट्रगान के लिए ग्राउंड पर पहुंचीं।
- ब्राजील और बेल्जियम की टीमें इस मैच में 5वीं बार आमने-सामने हैं। इससे पहले हुए 4 में से 3 मुकाबलों में ब्राजील और 1 में बेल्जियम ने बाजी मारी है। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ आखिरी बार 2002 विश्व कप में मैच खेला था। तब ब्राजील ने 2-0 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। विश्व कप में बेल्जियम का दक्षिण अमेरिकी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन खराब रहा है। उसकी 7 बार दक्षिण अमेरिकी टीमों से भिड़ंत हुई है, जिनमें से वह 2 जीत पाई, 4 हारी और एक ड्रॉ कराया।
- ब्राजील के खिलाफ बेल्जियम के लिए जीत आसान नहीं होगा, क्योंकि बेल्जियम की टीम पिछले दो बड़े टूर्नामेंटों फीफा विश्व कप 2014 और यूईएएफ यूरो 2016 में क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हुई है।
- इस मैच में बेल्जियम की टीम पर बहुत ज्यादा दबाव होगा, क्योंकि साल 2002 के विश्वकप में ब्राजील ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। ऐसे में बेल्जियम की टीम ब्राजील से उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
- सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने वाली ब्राजील की टीम अपने छठे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाने की कोशिश करेगी तो वहीं तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा।
- ब्राजील और बेल्जियम के बीच यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 11.30 बजे से कजान एरीना स्टेडियम में खेला जाएगा।
- फीफा वर्ल्ड कप 2018 का दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील की टीम का सामना बेल्जियम से हो रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बेल्जियम
- कोच: रॉबर्टो मार्टिनेज
- गोलकीपर्स: कोएन कास्टील्ज, थिबॉट कर्टोइस, साइमन मिग्नोलेट
- डिफेंडर्स: टॉबी एल्डरविरेल्ड, डेड्रिक बोयाटा, विन्सेंट कॉम्पनी, थॉमस म्यूनियर, थॉमस वर्माएलन, जन वर्टोंगेन
- मिडफील्डरर्स: यानिक कैरास्को, केविन डी ब्रुयने, मूसा डेम्बेले, लिंडर डेंडोन्कर, मरौने फेल्लैनी, ईडन हजार्ड, थोर्गन हजार्ड, अदनान जानुजाज, ड्रिज मेरटेन्स, यौरी टिलेमन्स, एक्सेल विट्सेल
- फॉर्वर्ड्स: मिची बटशुयी, नासेर चाडली, रोमेलू लुकाकू
- सब्सिट्यूट: लौरेंट सीमन
ब्राजील
- कोच: टाइट
- गोलकीपर्स: एलिसन, एंडरसन, कैसियो।
- डिफेंडर्स: डैनिलो, फैगनर, मार्सेलो, फिलिपे लुईस, थियागो सिल्वा, मारक्यून्हो, मिरांडा, पेडरो गेरोमल।
- मिडफील्डरर्स: कैसेमिरो, फर्नांडिन्हो, पाउलिन्हो, फ्रेड, रेनाटो अगस्टो, फिलिपो काउटिन्हो, विलियम, डगलस कोस्टा।
- फॉर्वर्ड्स: नेमार, तायसन, ग्रैबियल जीजस, रॉबर्टो फिरमिनो।