FIFA: 32 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची बेल्जियम की टीम, इंजुरी टाइम में गोल कर जापान को हराया

By सुमित राय | Published: July 3, 2018 01:50 AM2018-07-03T01:50:32+5:302018-07-03T01:50:32+5:30

FIFA World Cup 2018 के प्री क्वार्टर फाइनल के छठे मुकाबले में बेल्जियम की टीम ने जापान को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरा दिया।

FIFA World Cup 2018: Belgium beats Japan by 3-2 in pre-quarter final | FIFA: 32 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची बेल्जियम की टीम, इंजुरी टाइम में गोल कर जापान को हराया

FIFA World Cup 2018: Belgium beats Japan by 3-2 in pre-quarter final

रोस्तोव-आन-दोन (रूस), तीन जुलाई। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल छठे मुकाबले में बेल्जियम की टीम ने जापान को 3-2 से हरा दिया। बेल्जियम की टीम ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज करते हुए 32 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं जापान की टीम साल 2002 और 2010 के बाद एक बार फिर प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई है। क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की टीम का सामना नेमार की टीम ब्राजील से होगा, जिसने मेक्सिको को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

बेल्जियम की टीम ने मैच में 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी की और शानदार खेल दिखाते हुए जापान को हरा दिया। दरअसल, मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। इसके बाद दूसरे हाफ के शुरू होते ही जापान ने पहला गोल किया। जापान की ओर से जेनकी हारागुची ने 48वें मिनट में पहला गोल कर बेल्जियम के खिलाफ अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके 4 मिनट बाद ही 52वें मिनट में टाकाशी इनुई ने बढ़त को डबल कर दी और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

दो गोल से पिछड़ने के बाद बेल्जियम की टीम की हार लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन उसके खिलाड़ियो ने शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम को 3-2 से जीत दिला दी। बेल्जियम के लिए पहला गोल जन वर्टोंगेन ने मैच के 69वें मिनट में किया। इसके बाद मरौने फेल्लैनी 74वें मिनट में दूसरा गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। 90 मिनट का खेल खत्म होने तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर था।

90 मिनट का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने 4 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा। 4 मिनट का इंजुरी टाइम भी खत्म ही होने वाला था और मैच बराबरी पर था, लेकिन समय समाप्त होने के 14 सेकेंड पहले बेल्जियम के नासेर चाडली ने 90+4 मिनट में गोल कर टीम को जीत दिला दी। (फीफा वर्ल्ड कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

Web Title: FIFA World Cup 2018: Belgium beats Japan by 3-2 in pre-quarter final

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे