FIFA World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क से खेला ड्रा, राउंड ऑफ 16 के लिए उम्मीदें बरकरार

By भाषा | Updated: June 21, 2018 21:14 IST2018-06-21T21:14:57+5:302018-06-21T21:14:57+5:30

FIFA World Cup 2018: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के अहम मुकाबले में डेनमार्क से 1-1 से ड्रॉ खेलकर अपनी उम्मीदें फिलहाल कायम रखी है।

FIFA World Cup 2018: Australia get crucial 1-1 draw against denmark | FIFA World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क से खेला ड्रा, राउंड ऑफ 16 के लिए उम्मीदें बरकरार

FIFA World Cup 2018: Australia get crucial 1-1 draw against denmark

समारा, 21 जून। मिले जेडिनाक के वीडियो रेफरल की सहायता से मिली पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के अहम मुकाबले में डेनमार्क से 1-1 से ड्रॉ खेलकर अपनी उम्मीदें फिलहाल कायम रखी है। डेनमार्क के फॉरवर्ड युसूफ पोलसेन द्वारा बाधा पहुंचाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी मिली। पोलसेन को दूसरा पीला कार्ड भी मिला और वह फ्रांस के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच नहीं खेल पाएंगे।

इस विश्व कप में पेनल्टी पर जेडिनाक का यह दूसरा गोल था। इससे पहले क्रिस्टियन एरिक्सन ने सातवें मिनट में ही गोल करके डेनमार्क को बढत दिला दी थी। डेनमार्क की टीम लगातार 17 मैचों में अपराजेय रही है। दुनिया की 36वें नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया ग्रुप सी में सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम है, जबकि बाकी सारी टीमें शीर्ष 12 में है। (फीफा वर्ल्ड कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

पहले मैच में फ्रांस से हारने के बाद अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम डेनमार्क से भी हार जाती तो अगले दौर में प्रवेश की उसकी उम्मीदें खत्म हो जाती। डेनमार्क ने पहले मैच में पेरू को हराया था। ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को 1998 विश्व कप चैम्पियन फ्रांस ने 2-1 से हराया था।

पिछले विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी डेनमार्क के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रक्षात्मक खेल दिखाया। एकमात्र गोल पोलसेन ने किया जो जर्मन क्लब आरबी लेइपजिग के लिये खेलते हैं। डेनमार्क की टीम पांचवीं बार विश्व कप खेल रही है जो 1998 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया का भी यह पांचवां विश्व कप है जो 2006 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। दो मैचों के बाद डेनमार्क के चार अंक है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास एक ही अंक है।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Australia get crucial 1-1 draw against denmark

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे