फीफा अपने सदस्यों को देगा 15 करोड़ डॉलर का कोरोना वायरस रिलीफ फंड

By भाषा | Updated: April 25, 2020 14:01 IST2020-04-25T14:01:13+5:302020-04-25T14:01:13+5:30

FIFA: फुटबॉल की सर्वोच्चा संचालन संस्था फीफा ने अपने सदस्य देशों को 15 करोड़ डॉलर का कोरोना वायरस राहत कोष देने का फैसला किया है

FIFA to give its members 150 million dollars of coronavirus relief funds | फीफा अपने सदस्यों को देगा 15 करोड़ डॉलर का कोरोना वायरस रिलीफ फंड

फीफा अपने सदस्यों को देगा 15 करोड़ डॉलर का कोरोना वायरस राहत कोष

लुसाने: विश्व की सर्वोच्च फुटबॉल संस्था फीफाकोरोना वायरस के कारण वित्तीय परेशानियों से जूझ रहे सदस्य फुटबाल संघों की मदद के लिये 15 करोड़ डॉलर देगा। फीफा ने कहा कि 2019 और 2020 के लिये सभी परिचालन कोष अगले कुछ दिनों में 211 सदस्य संघों में वितरित कर दिया जाएगा।

यह कोविड-19 महामारी से प्रभावित फुटबाल समुदाय की मदद के लिये राहत योजना के तहत पहला कदम होगा। ’’ फीफा ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्रीय संघ को 500,000 डालर मिलेंगे। पिछले महीने फीफा ने फुटबॉल सहायता कोष गठित करने की घोषणा की थी लेकिन इसके बाद उसने इस बारे में अतिरिक्त जानकारी नहीं दी थी।

कोरोना की वजह से नंवबर में भारत में प्रस्तावित फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 लाख को पार कर गई है और 1.97 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: FIFA to give its members 150 million dollars of coronavirus relief funds

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे