फीफा रैंकिंग: वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस शीर्ष स्थान से फिसला, बेल्जियम बनी दुनिया की नंबर एक टीम

By भाषा | Published: October 25, 2018 07:25 PM2018-10-25T19:25:58+5:302018-10-25T19:25:58+5:30

FIFA Rankings: फीफा द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में फ्रांस की टीम पहले स्थान से नीचे खिसक गई है और बेल्जियम दुनिया की नंंबर एक टीम बन गई है

FIFA Rankings: France loses top spot, belgium take no.1 position | फीफा रैंकिंग: वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस शीर्ष स्थान से फिसला, बेल्जियम बनी दुनिया की नंबर एक टीम

फीफा रैंकिंग में बेल्जियम बना नंबर वन

पेरिस, 25: विश्व कप विजेता फ्रांस फीफा की गुरुवार को जारी रैंकिंग में शीर्ष स्थान से हटकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है और उसकी जगह बेल्जियम की टीम नंबर एक पर काबिज हो गई है। 

इंग्लैंड की टीम भी एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि उरूग्वे एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गया है। टॉप-10 की लिस्ट में ब्राजील और उरूग्वे ही गैर-यूरोपीय टीमें हैं। ब्राजील इस लिस्ट में तीसरे जबकि उरूग्वे छठे स्थान पर है।  

2016 में फीफा का सदस्य बनने वाले जिब्राल्टर को हाल में आर्मेनिया और लिचेटेनस्टीन पर जीत का फायदा मिला और वह आठ पायदान ऊपर  अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 190वें स्थान पर पहुंच गया है। 

वहीं इस महीने की शुरुआत में पहली बार अफ्रीकन नेशनल कप फाइनल्स के लिए क्वॉलिफाई करने वाला मेडागास्कर 2002 के बाद से पहली बार टॉप-100 में पहुंचा है, मेडागास्कर की रैंकिंग 100 है। 

वहीं 22वीं रैंक के साथ ट्यूनीशिया सबसे ज्यादा रैंकिंग वाली अफ्रीकन टीम है जबकि 30वीं रैंक पर मौजूद ईरान एशिया की टॉप रैंक वाली टीम है।

फीफा रैंकिंग में शीर्ष दस पर काबिज टीमें इस प्रकार हैं:

1. बेल्जियम 

2. फ्रांस 

3. ब्राजील 

4. क्रोएशिया 

5. इंग्लैंड 

6. उरूग्वे 

7. पुर्तगाल 

8. स्विट्जरलैंड 

9. स्पेन 

10. डेनमार्क 

Web Title: FIFA Rankings: France loses top spot, belgium take no.1 position

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FIFAफीफा