फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को नुकसान, 104 नंबर पर पहुंची टीम

By भाषा | Published: September 19, 2019 09:38 PM2019-09-19T21:38:33+5:302019-09-19T21:38:57+5:30

भारत ने दोहा में कतर को गोल रहित ड्रॉ पर रोककर 2022 विश्व कप क्वालिफायर में पहला अंक हासिल किया था।

FIFA ranking: India slips to 104th spot | फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को नुकसान, 104 नंबर पर पहुंची टीम

फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को नुकसान, 104 नंबर पर पहुंची टीम

Highlightsभारतीय फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से 104वें स्थान पर खिसक गई।बेल्जियम शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, जबकि फ्रांस ने ब्राजील को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

ज्यूरिख, 19 सितंबर। भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से 104वें स्थान पर खिसक गई। इगोर स्टिमाक के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जुलाई में 2019 इंटरकांटिनेंटल कप के बाद नियमित रूप से खेल रही है।

इसी महीने भारत ने दोहा में कतर को गोल रहित ड्रॉ पर रोककर 2022 विश्व कप क्वालिफायर में पहला अंक हासिल किया था। यह मैच 2023 एएफसी एशियाई कप का शुरुआती क्वालिफायर भी था। विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर में भारत को ओमान, कतर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप ई में रखा गया है।

भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम करने के बावजूद कतर 62वें स्थान पर बरकरार है। भारत को 2-1 से हराने वाला ओमान तीन स्थान के फायदे से 84वें स्थान पर पहुंच गया है। बेल्जियम शीर्ष स्थान पर बना हुआ है जबकि फ्रांस ने ब्राजील को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

Web Title: FIFA ranking: India slips to 104th spot

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FIFAफीफा