फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो पर लगा अपने खिलाफ हो रही जांच रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का आरोप
By भाषा | Updated: April 28, 2020 06:35 IST2020-04-28T06:35:24+5:302020-04-28T06:35:57+5:30
Gianni Infantino: जियानी 2016 में फीफा अध्यक्ष बने थे और 2019 में इस पद पर दोबारा चुने गए थे, उन पर अपने खिलाफ हो रही जांच रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का आरोप है

फीफा के पूर्व अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो पर लगा जांच रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का आरोप
लुसाने: स्विट्जरलैंड के एक अखबार ने को आरोप लगाया कि फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो ने उनके खिलाफ हो रही जांच को रोकने के लिए अटॉर्नी जनरल के साथ मिलकर हस्तक्षेप किया। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय (ओएजी) ने 2016 में इस जांच की शुरुत तब की थी जब वह फीफा के अध्यक्ष बने थे।
यह जांच उनके यूएफा के कानूनी मामलों के निदेशक के रूप में उनकी पिछली भूमिका से जुड़ी है, जहां उन्होंने एक बाहरी कंपनी के साथ टेलीविजन अधिकार का अनुबंध किया था। ‘ट्रिब्यून डी जिनेवा’ अखबार के अनुसार इन्फैनटिनो इस जांच से ‘चिंतित’ है और वरिष्ठ अभियोजक बने बचपन के अपने दोस्त रिनाल्डो अर्नाल्ड को इस बारे में लिखा है।
अखबार के मुताबिक उन्होंने इस ईमेल में लिखा है, ‘‘मैं ओएजी को यह समझाने की कोशिश करूंगा कि यह मेरे हित में है कि सब कुछ जल्द से जल्द खत्म हो जाए। यह साफ तौर पर कहा जाए कि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’’
इन्फेंटिनो और अटॉर्नी जनरल माइकल लॉबर के बीच पहली बैठक करने वाले अर्नाल्ड ने उन्हें जवाब दिया, ‘‘फिलहाल यह महत्वपूर्ण है कि दो सप्ताह में बैठक है। अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हारे साथ फिर से आ सकता हूं।’’ अखबार के मुताबिक, ‘‘यह बैठक 22 अप्रैल 2016 के हुई थी लेकिन इस बैठक में क्या हुआ यह ‘रहस्य’ ही रह गया। ओएजी ने भी इस मामले में कुछ बोलने से मना कर दिया।’’