मैच के ठीक बाद स्टेडियम से उड़ा हेलिकॉप्टर क्रैश, EPL की क्लब टीम के अरबपति मालिक की मौत

By विनीत कुमार | Updated: October 29, 2018 12:03 IST2018-10-29T11:41:22+5:302018-10-29T12:03:58+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार हेलिकॉप्टर पर सवार किसी की भी जान नहीं बचाई जा सकी। यह घटना मैच के ठीक बाद हुई।

epl team leicester city thai owner vichai Srivaddhanaprabha dies in helicopter crash | मैच के ठीक बाद स्टेडियम से उड़ा हेलिकॉप्टर क्रैश, EPL की क्लब टीम के अरबपति मालिक की मौत

विचाई श्रीवधनरप्रभा (फोटो- एएफपी)

इंग्लिश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लिसेस्टर सिटी टीम के अरबपति मालिक थाईलैंड के विचाई श्रीवधनरप्रभा का एक हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। क्लब ने भी बयान जारी कर विचाई के निधन की पुष्टि कर दी है। फुटबॉल फ्रेंचाइजी के अनुसार कैश में मरने वालों में पांच लोंगों में विचाई भी शामिल हैं। यह दुर्घटना शनिवार को स्थानीय किंग पावर स्टेडियम से हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हुई थी।

कैसे हुई दुर्घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दुर्घटना किंग पावर स्टेडियम के पीछे मौजूद कार पार्किंग स्थल के पास हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के कुछ देर बाद गिरने के कारण हुई। दरअसल, इस मैदान पर लीसेस्टर और वेस्ट हैम के बीच 1-1 से ड्रॉ हुए मैच के खत्म होने के कुछ देर बाद यह घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलिकॉप्टर ने उड़ाने भरने के कुछ सेकेंड बाद ही अपना नियंत्रण खो दिया और कार पार्किंग के पास जा गिरा। फिलहाल अभी मामले की पूरी जांच जारी है।

कौन हुए इस दुर्घटना के शिकार

रिपोर्ट्स के अनुसार हेलिकॉप्टर पर सवार किसी की भी जान नहीं बचाई जा सकी। इस प्लेन में पायलट एरिक स्वैफर (53), उनकी गर्लफ्रेंड रोजा लेकोविक्स (46) सहित विचाई के दोस्त नुसारा सुकनामाइ और मिस-थाईलैंड यूनिवर्स-2005 की रनर-अप कावेपोर्न पुनपारे सवार थीं।

अखबार 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार पायलट ने क्रैश के दौरान हेलिकॉप्टर को दर्शकों और नजदीक में मौजूद एक होटल से आखिरी समय में दूर ले जाकर कई लोगों की जान बचाई। रिपोर्ट्स के अनुसार जैसी परिस्थिति थी उस लिहाज से हेलिकॉप्टर स्टेडियम में या फिर पार्किंग के ठीक बीचो-बीच भी गिर सकता था और इससे कई और लोगों की जानें जा सकती थी।

विचाई के बारे में खास बातें

1. विचाई ने साल 2010 में लीसेस्टर सिटी एफसी को रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 5.7 करोड़ डॉलर में खरीदा था। इस क्लब ने शीर्ष क्लबों की लिस्ट में एंट्री के करीब दो साल बाद 2016 में प्रीमियर लीग का खिताब जीता।

2. साल 2017 में विचाई ने एक बेल्जियम फुटबॉल क्लब भी खरीदा। इसका नाम हेवरली लियूवेन है।

3. विचाई का सरनेम 'श्रीवधनरप्रभा' दरअसल एक उपाधि है जिसे थाईलैंड के राजा ने उन्हें साल 2013 में दी थी। इस शब्द का अर्थ होता है 'लगातार उन्नति का प्रकाश'।

4. कहा जाता है कि विचाई ने अपने करियर की शुरुआत साल 1989 में एक दुकान खोलकर की थी। इसके बाद हालांकि वे नई सफलताएं हासिल करते चले गये और अरबपति बने।

Web Title: epl team leicester city thai owner vichai Srivaddhanaprabha dies in helicopter crash

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे