English Premier League, Manchester United vs Southampton: मैनचेस्टर यूनाईटेड ने आखिरी क्षणों में गंवाया गोल, साउथम्पटन से खेलना पड़ा ड्रॉ
By भाषा | Updated: July 14, 2020 10:56 IST2020-07-14T10:56:36+5:302020-07-14T10:56:36+5:30
चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करने की कड़ी जंग में यह नया मोड़ आया है...

English Premier League, Manchester United vs Southampton: मैनचेस्टर यूनाईटेड ने आखिरी क्षणों में गंवाया गोल, साउथम्पटन से खेलना पड़ा ड्रॉ
मैनचेस्टर यूनाईटेड ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के छठे मिनट में गोल गंवाया, जिससे उसे इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के महत्वपूर्ण मैच में साउथम्पटन से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा। इससे उसने पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार शीर्ष चार में शामिल होने का मौका भी गंवा दिया।
दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी पर यूरोपीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर लगा दो साल का प्रतिबंध हटा दिये जाने के बाद अब पांचवें स्थान की टीम की चैंपियन्स लीग में भाग लेने की संभावना समाप्त हो चुकी है।
स्थानापन्न माइकल ओबाफेमी ने अंतिम क्षणों में गोल दागकर यूनाईटेड की तीन अंक हासिल करके लीस्टर सिटी से आगे निकलने की उम्मीदों पर पानी फेरा। यूनाईटेड के चौथे स्थान पर काबिज लीस्टर के समान 59 अंक हो गये हैं लेकिन वह गोल अंतर में पीछे होने के कारण पांचवें स्थान पर ही बना हुआ है।
सत्र के आखिरी दिन लीस्टर और यूनाईटेड के बीच मैच खेला जाएगा। साउथम्पटन की तरफ से स्टुअर्ट आर्मस्ट्रांग ने 12वें मिनट में गोल किया लेकिन मार्कस रशफोर्ड ने 20वें मिनट में यूनाईटेड की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया। इसके तीन मिनट बाद एंथनी मार्शल ने यूनाईटेड को बढ़त दिला दी थी।