इंग्लैंड की 1966 फुटबॉल वर्ल्ड कप जीत के हीरो मार्टिन पीटर्स का निधन

By भाषा | Updated: December 22, 2019 11:15 IST2019-12-22T11:15:02+5:302019-12-22T11:15:02+5:30

Martin Peters: इंग्लैंड को 1966 फुटबॉल वर्ल्ड कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मार्टिन पीटर्स का 76 वर्ष की उम्र में निधन

England 1966 football World Cup hero Martin Peters passes away | इंग्लैंड की 1966 फुटबॉल वर्ल्ड कप जीत के हीरो मार्टिन पीटर्स का निधन

इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का निधन

Highlightsमार्टिन पीटर्स रहे थए इंग्लैंड की 1966 वर्ल्ड कप फुटबॉल जीत के हीरो1966 वर्ल्ड कप फाइनल में पश्चिमी जर्मनी के खिलाफ पीटर्स ने दागा था गोल

लंदन: विश्व कप 1966 के फाइनल में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से दूसरा गोल दागने वाले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का लंबे समय तक अल्जाइमर की बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया। वह 76 साल के थे।

वेस्ट हैम ने पीटर्स के निधन की घोषणा की। वह इस क्लब के तीन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल थे। उनके अलावा इस त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे और ज्योफ हर्स्ट शामिल थे। हर्स्ट ने इंग्लैंड की एकमात्र विश्व कप खिताबी जीत में हैट-ट्रिक बनायी थी।

हर्स्ट ने पीटर्स को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया। वेस्ट हैम क्लब ने अपने बयान में कहा, ‘‘वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से हम मार्टिन पीटर्स के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। वह हमारे क्लब 125 साल के इतिहास में महान खिलाड़ियों में से एक थे। ’’

Web Title: England 1966 football World Cup hero Martin Peters passes away

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे