डेविड बैकहम के बेटे ने रचाई एक्ट्रेस निकोला पेल्ज से सगाई
By भाषा | Updated: July 11, 2020 22:40 IST2020-07-11T22:18:15+5:302020-07-11T22:40:11+5:30
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान डेविड बैकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन ने अभिनेत्री निकोला से सगाई रचा ली...

डेविड बैकहम के बेटे ने रचाई एक्ट्रेस निकोला पेल्ज से सगाई
Highlightsडेविड बैकहम के बेटे ब्रुकलिन ने निकोला से रचाई सगाई।21 साल के हैं ब्रुकिलन बैकहम।सोशल मीडिया पर दी सगाई की जानकारी।
अपने जमाने के मशहूर फुटबॉलर डेविड बैकहम और फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बैकहम के बेटे ब्रूकलीन की सगाई अमेरिकी अभिनेत्री निकोला पेल्ज से हो गई है।
ब्रूकलीन और पेल्ज दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को इसका खुलासा किया। विक्टोरिया बैकहम ने उन्हें इंस्टाग्राम पर बधाई दी।
21 साल के ब्रुकलिन ने अपनी मंगेतर के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, "2 हफ्ते पहले मैंने अपनी सोलमेट से शादी करने को कहा और उसने हां कर दी। मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान हूं।"