रोनाल्डो ने लंबे समय बाद 100 करोड़ की टैक्स चोरी पर तोड़ी चुप्पी, आरोपों को बताया 'फेक न्यूज'

By विनीत कुमार | Updated: March 20, 2018 13:36 IST2018-03-20T13:33:51+5:302018-03-20T13:36:28+5:30

स्पेन की मीडिया के अनुसार रोनाल्डो के वकील ने हाल में करीब 30 करोड़ रुपये जमा कराने का ऑफर दिया था।

cristiano ronaldo tax fraud case in spain Portuguese captain claims media reports fake | रोनाल्डो ने लंबे समय बाद 100 करोड़ की टैक्स चोरी पर तोड़ी चुप्पी, आरोपों को बताया 'फेक न्यूज'

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रियाल मेड्रिड के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को झूठा और तथ्यहीन बताया है कि जिसमें उनके टैक्स चोरी की बातें कही गई हैं। पिछले साल सबसे खेलों की दुनिया में ज्याादा तनख्वाह हासिल करने वाले एथलीट रहे पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो के बारे में पिछले साल ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने 14.7 मिलियन यूरो (करीब 100 करोड़) की टैक्स चोरी की है। यह कमाई उनके 2011 से 2014 के बीच तस्वीरों के राइट्स से हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल रोनाल्डो की कुल कमाई 2016-17 में करीब 600 करोड़ रुपये रही थी।

स्पेन की मीडिया के अनुसार रोनाल्डो के वकील ने हाल में करीब 30 करोड़ रुपये जमा कराने का ऑफर दिया था लेकिन स्पेन के अधिकारियों से इस मामले में बात नहीं बनी। माना जा रहा है कि अब रोनाल्डो की मुश्किलें बढ़ सकती है।

हालांकि, इन सब विवादों को दरकिनार करते हुए रोनाल्डो ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। रोनाल्डो ने कहा, 'मैं हमेशा जो सही भुगतान करना होता है, वो करता हूं। मैं हमेशा चीजें सही तरीके से करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।'

रोनाल्डो ने पिछले ही दिनों स्पेनिश लीग मैच में गिरोना क्लब के खिलाफ तीन गोल दागे और अपनी 50वीं हैट्रिक पूरी की। इसके बाद रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'फेक न्यूज से मेरी जिंदगी के खूबसूरत लम्हों को बर्बाद मत करो।' 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब स्पेन के फुटबॉल से जुड़े स्टार खिलाड़ियों के टैक्स चोरी की बात सामने आई है। इससे पहले अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी और ब्राजिल के नेमार भी टैक्स चोरी के विवाद में फंस चुके हैं। (और पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्के से किया ऐसा कमाल, जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया)

Web Title: cristiano ronaldo tax fraud case in spain Portuguese captain claims media reports fake

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे