क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार गोल की मदद से पुर्तगाल ने ग्रुप बी के सबसे चर्चित मुकाबले में स्पेन को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया। स्पेन की टीम 88वें मिनट तक 3-2 से आगे थी, लेकिन गेरार्ड पीके की गलती से पुर्तगाल को फ्रीकिक मिली, जिसे रोनाल्डो ने गोल में बदलकर यह अहम मुकाबला ड्रॉ कराया। इस मैच में रोनाल्डो ने कई बड़े कारनामे किए।
फीफा वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक
स्पेन के खिलाफ पुर्तगाल की टीम ने 3-3 की बराबरी का मैच खेला और ये तीनो गोल अपनी टीम के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया। रोनाल्डों की यह फीफा वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक है। वहीं यह उनके करियर की 51वीं हैट्रिक थी। इसी के साथ फीफा के इतिहास में भी हैट्रिक का नंबर 51 पहुंच गया है।
लगातार 4 वर्ल्ड कप में गोल करने वाले खिलाड़ी
रोनाल्डो स्पेन के खिलाफ पहला गोल करने के साथ ही लगातार चार वर्ल्ड कप में गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। रोनाल्डो ने साल 2006, 2010 और 2014 में भी अपनी टीम के लिए गोल किया था।
विश्व कप का सबसे बेहतर प्रदर्शन
रोनाल्डो का यह फीफा विश्व कप का यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है। इससे पहले रोनाल्डो के नाम तीन विश्व कप में तीन गोल थे, लेकिन रोनाल्डो ने सिर्फ इस मैच में 3 गोल कर अपने खराब रिकॉर्ड को सुधार लिया।
रोनाल्डो का वर्ल्ड कप का सबसे तेज गोल
इस मैच में रोनाल्डो ने फीफा विश्व कप में अपना सबसे तेज गोल भी पूरा किया। रोनाल्डो नें अपनी टीम के लिए पहला गोल 3 मिनट 30 सेकेंड में पूरा किया। वहीं इसके अलावा रोनाल्डो ने 43वें और 88वें मिनट में गोल किया था।