कोविड-19: मोहन बागान देगा 20 लाख रुपये दान, ईडन गार्डंस के क्यूरेटर ने दिया एक महीने का वेतन
By भाषा | Updated: March 28, 2020 17:48 IST2020-03-28T17:48:34+5:302020-03-28T17:48:34+5:30
Mohun Bagan: बंगाल के दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 20 लाख रुपये दान दिया है, जबकि ईडन गार्डंस के क्यूरेटर ने दिया एक महीने का वेतन

दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए दिए 20 लाख रुपये
कोलकाता: आई लीग चैंपियन मोहन बागान ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में 20 लाख रुपये योगदान देने की घोषणा की है। मोहान बागान ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा ,‘‘मोहन बागानकोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम बंगाल राज्य आपदा राहत कोष में 20 लाख रुपये देगा।’’
इसमें कहा गया,‘‘फुटबॉल का मतलब है एकता और मानवता। हमने सभी से आगे आकर इस कोष में योगदान देने के लिये कहा है। इस कठिन समय में सभी को सहयोग करना चाहिये। यह एक शुरुआत भर है। हम मिलकर ही इसका सामना कर सकते हैं।’’
कोरोना वायरस जंग के लिये एक महीने का वेतन देगा ईडन के क्यूरेटर
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने कहा है कि ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये पश्चिम बंगाल राज्य आपात राहत कोष में एक महीने का वेतन देंगे। कैब पहले ही इस महामारी से लड़ने के लिये 25 लाख रुपये देने की घोषणा कर चुका है जबकि उसके अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने पांच लाख रुपये दिये हैं।
कैब ने बयान में कहा, ‘‘मुखर्जी ने भी कैब से उनका एक माह का वेतन पश्चिम बंगाल आपात राहत कोष में जमा करने का आग्रह किया है।’’ मुखर्जी विभिन्न क्रिकेट मैदानों के मैदानकर्मियों के लिये पहले ही चावल और दालों की व्यवस्था कर चुके हैं।