लीवरपूल के महान फुटबॉलर केनी डालग्लिश कोरोना पॉजिटिव, मगर नहीं दिखे बीमारी के लक्षण
By भाषा | Updated: April 11, 2020 15:27 IST2020-04-11T15:27:59+5:302020-04-11T15:27:59+5:30
लीवरपूल फुटबॉल क्लब के महान स्ट्राइकर डालग्लिश को संक्रमण के उपचार के लिये बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लीवरपूल के महान फुटबॉलर केनी डालग्लिश कोरोना पॉजिटिव, मगर नहीं दिखे बीमारी के लक्षण
लीवरपूल फुटबॉल क्लब के महान खिलाड़ी केनी डालग्लिश को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है लेकिन उनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। उनके परिवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पूर्व स्काटिश अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइकर डालग्लिश को संक्रमण के उपचार के लिये बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस 69 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरूआत सेल्टिक फुटबॉल क्लब से की थी।
परिवार के बयान के अनुसार, ‘‘उन्हें इस बीमारी के कोई लक्षण दिखायी नहीं दिये थे लेकिन इसके बावजूद उनकी कोविड-19 की जांच की गयी जिसमें वह इस वायरस के सकारात्मक मिले।’’