कोपा अमेरिका कप: सुआरेज पेनल्टी चूके, उरूग्वे को चौंकाकर पेरू सेमीफाइनल में पहुंचा
By भाषा | Updated: June 30, 2019 17:24 IST2019-06-30T17:24:28+5:302019-06-30T17:24:28+5:30
Copa America: स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज पेनल्टी पर गोल दागने से चूक गए और पेरू ने उरूग्वे को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली

पेनल्टी शूटआउट में उरूग्वे को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा पेरू
सल्वाडोर (ब्राजील): गोलकीपर पेड्रो गलेसी ने पेनल्टी शूटआउट में उरुग्वे के दिग्गज खिलाड़ी लुइस सुआरेज की स्पॉट किक को रोककर पेरू को कोपा अमेरिका कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
शनिवार को खेला गया यह मुकाबला निर्धारित समय में गोलरहित ड्रॉ पर छूटा जिसके बाद इसका फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। जिसमें पेरू ने 5-4 के अंतर से जीत दर्ज की।
अपने पिछले मैच में ब्राजील से 5-0 से करारी शिकस्त झेलने वाले पेरू ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट के पिछले चार सत्र में तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मैच बराबरी पर छूटने के बाद उरूग्वे के लिए पहला स्पॉट किक सुआरेज ने लगाया जिसे गलेसी ने गोलपोस्ट में जाने से रोक दिया।
कोपा अमेरिका कप के खिताब को 1939 और 1975 में जीत चुके पेरू की टीम सेमीफाइनल में गत चैम्पियन चिली से भिड़ेगी। उरुग्वे ने हालांकि निर्धारित समय में तीन गोल किये लेकिन इन तीनों गोल को रद्द कर दिया गया।