कनाडा की क्रिस्टीन सिंक्लेयर ने रचा इतिहास, बनीं सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी

By भाषा | Updated: January 30, 2020 17:44 IST2020-01-30T17:44:05+5:302020-01-30T17:44:05+5:30

क्रिस्टीन ने दो गोल दागे जिससे कनाडा ने सिर्फ 50 हजार की जनसंख्या वाले सेंट किट्स एवं नेविस को कुल अंतर के आधार पर 31-2 से रौंदा।

Canadian soccer captain Christine Sinclair breaks record for most international goals | कनाडा की क्रिस्टीन सिंक्लेयर ने रचा इतिहास, बनीं सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी

कनाडा की क्रिस्टीन सिंक्लेयर ने रचा इतिहास, बनीं सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी

Highlightsक्रिस्टीन ने अपने करियर का 185वां गोल दागा और अमेरिका की एबी वैमबैक को पीछे छोड़ा।वैमबैक के नाम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने का पिछला रिकार्ड दर्ज था।

कनाडा की क्रिस्टीन सिंक्लेयर टेक्सास के ब्राउन्सविले में कोनकाकाफ ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में सेंट किट्स एवं नेविस के खिलाफ टीम की 11-0 की जीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं।

क्रिस्टीन ने बुधवार को अपने करियर का 185वां गोल दागा और अमेरिका की एबी वैमबैक को पीछे छोड़ा जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने का पिछला रिकार्ड दर्ज था।

क्रिस्टीन ने दो गोल दागे जिससे कनाडा ने सिर्फ 50 हजार की जनसंख्या वाले सेंट किट्स एवं नेविस को कुल अंतर के आधार पर 31-2 से रौंदा। क्रिस्टीन ने ओलंपिक में 11 गोल दागे हैं और वह पांच विश्व कप में गोल करने वाली सिर्फ दो खिलाड़ियों में से एक हैं।

Web Title: Canadian soccer captain Christine Sinclair breaks record for most international goals

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे