मैनचेस्टर युनाइटेड से जुड़ा चिली का यह स्टार फुटबॉलर, बना ईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी

By विनीत कुमार | Published: January 23, 2018 01:08 PM2018-01-23T13:08:33+5:302018-01-23T13:14:11+5:30

एलेक्सिस साल-2014 में आर्सेनल से जुड़े थे। इससे पहले वह तीन साल तक स्पेन के क्लब बार्सिलोना से जुड़े रहे।

alexis sanchez signs with manchester united become paid player in epl leaving arsenal | मैनचेस्टर युनाइटेड से जुड़ा चिली का यह स्टार फुटबॉलर, बना ईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी

एलेक्सिस सैंचेज

चिली के एलेक्सिस सैंचेज इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं। मैनचेस्टर युनाइटेट ने सोमवार को आर्सेनल के साथ अदला-बदली के तहत 29 साल के एलेक्सिस से करार किया। इस डील के तहत मैनचेस्टर युनाइटेड के हेनरिख मिखितारयान आर्सेनल से जुड़ेंगे।

एलेक्सिस के पिछले साल भी मैनचेस्टर सिटी से जुड़ने की बातें हो रही थी हालांकि, वह डील आगे नहीं बढ़ सकी। बहरहाल, माना जा रहा है कि एलेक्सिस ने यह करार क्लब के साथ करीब साढ़े चार साल के लिए किया है। इस करार के तहत एलेक्सिस हर हफ्ते टैक्स के अलावा 695,000 डॉलर ( करीब 4.5 करोड़ रुपये) कमा सकेंगे। इस डील के बाद एलेक्सिस ईपीएल में सबसे बड़ा करार करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।


एलेक्सिस साल-2014 में आर्सेनल से जुड़े थे। इससे पहले वह तीन साल तक स्पेन के क्लब बार्सिलोना से जुड़े रहे। हालांकि, पिछले साल उनके सिटी से जुड़ने की कोशिशों की खबरों के बाद आर्सेनल से रिश्तों में खटास की खबरें आने लगी थी।

एलेक्सिस ने अपने देश चिली के लिए 119 मैच खेले हैं और लगातार दो साल (2015, 2016) में टीम को कोपा अमेरिका खिताब जीताने में अहम भूमिक निभाई थी।  

Web Title: alexis sanchez signs with manchester united become paid player in epl leaving arsenal

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे