एशियन गेम्स के लिए मंजूरी नहीं मिलने पर AIFF के तेवर तल्ख, कहा- 'IOA को फुटबॉल की समझ नहीं'

By भाषा | Updated: July 1, 2018 19:24 IST2018-07-01T19:24:02+5:302018-07-01T19:24:30+5:30

आईओए के नियमों के अनुसार महाद्वीपीय स्तर पर एक से आठ के बीच रैंकिंग वाली राष्ट्रीय टीमों को ही एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की मंजूरी दी जाएगी।

aiff alleges ioa lacks vision and competence after indian football team not cleared for asian games | एशियन गेम्स के लिए मंजूरी नहीं मिलने पर AIFF के तेवर तल्ख, कहा- 'IOA को फुटबॉल की समझ नहीं'

Praful Patel

नई दिल्ली, 1 जुलाई: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने इंडोनेशिया में होने वाले आगामी एशियाई खेलों में खेलने की राष्ट्रीय टीम को स्वीकृति नहीं मिलने के बाद आरोप लगाया कि नरिंदर बत्रा की अगुआई वाला भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) इस खेल को नहीं समझता। 

एआईएफएफ ने रविवार को एक बयान में कहा, 'यह स्पष्ट है कि आईओए के पास कोई विजन और क्षमता नहीं जिससे वह समझ सके कि फुटबाल वैश्विक खेल है जिसे 212 देश खेलते हैं और एशियाई की शीर्ष पांच टीमें फीफा विश्व कप में खेलती हैं जहां प्रतिस्पर्धा का स्तर एशियाई खेलों से कहीं बेहतर है।' 

हिरोशिमा 1994 खेलों के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय फुटबाल टीम एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेगी। एशियाई खेल में फुटबाल अंडर 23 वर्ग में खेला जाता है जिसमें तीन अधिक उम्र के खिलाड़ियों को खेलने की स्वीकृति होती है। 

आईओए के नियमों के अनुसार महाद्वीपीय स्तर पर एक से आठ के बीच रैंकिंग वाली राष्ट्रीय टीमों को ही एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाएगी। 

भारतीय टीम की एशिया में रैंकिंग 14 है और यही कारण है कि पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम को एशियाई खेलों में खेलने की स्वीकृति नहीं मिली। 

भारत ने आठ साल बाद एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है। वह पिछली बार 2011 में इस टूर्नामेंट में खेला था। एआईएफएफ ने कहा, 'तथ्य यह है कि एएफसी एशियाई कप एशिया की शीर्ष फुटबाल प्रतियोगिता है जिसके लिए भारत ने आठ साल के बाद क्वालिफाई किया है। आईओए का रुख और नजरिया युवा मामलों और खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के विपरीत है जिन्होंने भारतीय फुटबाल टीम का काफी समर्थन किया और पिछले तीन साल में एआईएफएफ के प्रयासों को मान्यता दी।' 

यह भी पता चला है कि एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बत्रा , महासचिव राजीव मेहता और दागी अधिकारी ललित भनोट (अध्यक्ष , तैयारी समिति , एशियाई खेल) से बात करके उन्हें हालात की जानकारी दी और पत्र भी लिखे। 

एआईएफएफ ने आरोप लगाया, 'हालांकि सभी तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए आईओए एक से आठ रैकिंग के बीच की टीमों को ही भेजने के अपने शुरुआती रवैये पर कायम रहा , इस तरह उसने महाद्वीप खेलों में भारतीय फुटबाल के प्रति आंखें मूंद ली।' 

Web Title: aiff alleges ioa lacks vision and competence after indian football team not cleared for asian games

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे