AFC Asian Cup 2019: एशियन कप फुटबॉल में 24 टीमों की टक्कर, भारत की नजरें अपनी छाप छोड़ने पर

By भाषा | Updated: January 4, 2019 18:45 IST2019-01-04T18:45:18+5:302019-01-04T18:45:18+5:30

AFC Asian Cup 2019: सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय फुटबॉल टीम की नजरें शनिवार से शुरू हो रहे एएफसी एशियन कप में जोरदार प्रदर्शन पर होंगी

AFC Asian Cup 2019: India eye to impress in battle of 24 teams | AFC Asian Cup 2019: एशियन कप फुटबॉल में 24 टीमों की टक्कर, भारत की नजरें अपनी छाप छोड़ने पर

भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी कप में कमाल दिखाने के इरादे से उतरेगी

अबुधाबी, 04 जनवरी: भारत शनिवार से यहां शुरू होने वाले सबसे बड़े एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट एफसी कप में 2011 चरण के अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाने की उम्मीद करेगा और साथ ही 2026 विश्व कप में क्वालीफाई करने के सपने को साकार करने की ओर शुरुआती कदम के रूप में इसका इस्तेमाल करेगा। 

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अब फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की संख्या 16 से बढ़कर 24 हो गयी है जो जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के बीच ग्रुप ए के बीच मैच से शुरू होगा। 

भारत ग्रुप ए में मेजबान यूएई के साथ

भारत उसी ग्रुप में शामिल है जिसमें मेजबान देश मौजूद है और टीम अपना अभियान रविवार को अल नाहयान स्टेडियम में थाईलैंड से भिड़कर करेगी। ब्लू टाइगर्स की टीम ने अंतिम बार टूर्नामेंट में आठ साल पहले भाग लिया था जिसमें उसे ग्रुप चरण में क्षेत्रीय पावरहाउस ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और बहरीन के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत को ग्रुप ए में मेजबान यूएई, थाईलैंड और बहरीन के साथ रखा गया है। 

भारत चौथी बार खेलेगा एएफसी कप

भारत चौथी बार इस टूर्नामेंट में शिरकत करेगा जिसका यह 17वां चरण होगा। टीम ने 2011 में 24 साल के इंतजार को खत्म किया था और टीम 2015 टूर्नामेंट के लिये क्वॉलिफिकेशन में चूक गयी थी जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा था। 

हालांकि टीम कोरिया या ऑस्ट्रेलिया जितनी मजबूत नहीं है लेकिन उन्हें बहरीन, थाईलैंड और यूएई जैसी टीमों के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलेगी। भारत के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन प्रदर्शन को लेकर सकारात्मक हैं क्योंकि टीम को लगातार 13 मैचों में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है और इस दौरान टीम ने टूर्नामेंट के लिये क्वॉलिफाई भी किया और फीफा रैंकिंग में अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान भी हासिल किया। 


भारतीय टीम इस समय रैंकिंग में 97वें स्थान पर काबिज है जबकि एक समय टीम अपने सबसे खराब रैंकिंग 173 पर पहुंच गयी थी। भारत 23 मेहमान टीमों में से यूएई की राजधानी में पहुंचने वाली पहली टीम रही जो 20 दिसंबर को यहां पहुंच गयी। 28 सदस्यीय टीम हालात के अनुरूप ढलने के लिये अभ्यास करने में जुटी है। 

एशिया कप काफी चुनौतीपूर्ण होगा और टीम इस बात से वाकिफ है। कांस्टेनटाइन ने टूर्नामेंट से पहले कहा, 'हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि ये 23 खिलाड़ी हमारे लिये अच्छा काम करेंगे।' 

ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब बरकरार रखने के लिये टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारों में से एक के रूप में आयी है जिसने अपनी ही सरजमीं पर 2015 में ट्राफी जीती थी। वहीं दक्षिण कोरिया और जापान भी अपनी प्रतिद्वंद्विता जारी रखेंगे और इन दोनों की निगाहें ट्राफी पर लगी होंगी। दक्षिण कोरियाई टीम 50 साल से ज्यादा के इंतजार को खत्म करना चाहेगी तो वहीं जापान ने 2018 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंची बेल्जियम को रूस में राउंड 16 के मैच में कड़ी चुनौती दी थी। 

वर्ष 2007 में टूर्नामेंट जीतने वाली इराक की टीम भी बेहतरीन खेल दिखाने के लिये बेताब होगी। 

Web Title: AFC Asian Cup 2019: India eye to impress in battle of 24 teams

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे