लॉकडाउन तोड़ घर से बाहर निकला फैन, फुटबॉल क्लब ने खुद जुर्माना भरकर गिफ्ट किया 'मैच पास'

By भाषा | Updated: April 11, 2020 15:42 IST2020-04-11T15:42:41+5:302020-04-11T15:42:41+5:30

एईके एथेंस टीम को जब इसका पता चला तो उसने इस फुटबॉल फैन के जुर्माने की रकम खुद अदा की, साथ ही उसे खास 'गिफ्ट' भी दिया।

AEK fan breaks lockdown rule, gets season ticket | लॉकडाउन तोड़ घर से बाहर निकला फैन, फुटबॉल क्लब ने खुद जुर्माना भरकर गिफ्ट किया 'मैच पास'

लॉकडाउन तोड़ घर से बाहर निकला फैन, फुटबॉल क्लब ने खुद जुर्माना भरकर गिफ्ट किया 'मैच पास'

यूनान के फुटबॉल क्लब एईके एथेंस के प्रशंसक ने देश में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में बाहर निकल कर नियमों की अवहेलना की लेकिन इसका जुर्माना भरने के बाद क्लब ने उसे अगले सत्र के घरेलू मुकाबले का पास इनाम में दिया।

लगभग 60 साल का यह आदमी एथेंस के उपनगरीय क्षेत्र निया फिलाडेलफिया के पास टीम के नये स्टेडियन के निर्माण को देखने जा रहा था। उसके पास बाहर निकलने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं थे और उसे 150 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा।

एईके एथेंस टीम के मालिक दिमत्रिस मेलिस्सानिदिस को जब इसका पता चला तो उन्होंने क्लब को जुर्माना की रकम अदा करने के साथ उसे अगले मुकाबले के लिए पास देने का निर्देश दिया।

टीम की ओर से जारी संदेश में कहा गया, ‘‘ हम घर में है, हम स्वस्थ है। जब हम इस स्थिति से बाहर निकल जाएंगे तो हमारा नया स्टेडियम हमारा इंतजार कर रहा होगा।’’ यूनान में कोरोना वायरस से 90 लोगों की मौत हो गयी है।

Web Title: AEK fan breaks lockdown rule, gets season ticket

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे