I-League 2019: 30 नवंबर से शुरू होगा आई लीग का 13वां सीजन, 11 टीमें लेंगी हिस्सा

By भाषा | Updated: November 21, 2019 17:47 IST2019-11-21T17:47:17+5:302019-11-21T17:47:17+5:30

हीरो आई लीग का 13वां सीजन 30 नवंबर से शुरू होगा और इस सत्र में लीग में 11 टीमें शिरकत करेंगी।

13th I-League to kick off on November 30 with clash between Aizawl FC and Mohun Bagan | I-League 2019: 30 नवंबर से शुरू होगा आई लीग का 13वां सीजन, 11 टीमें लेंगी हिस्सा

I-League 2019: 30 नवंबर से शुरू होगा आई लीग का 13वां सीजन, 11 टीमें लेंगी हिस्सा

Highlightsहीरो आई लीग का 13वां चरण 30 नवंबर को आईजोल में में शुरू होगा।टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पूर्व चैंपियन मोहन बागान एफसी और आईजोल एफसी के बीच होगा।

हीरो आई लीग का 13वां चरण 30 नवंबर को आईजोल में राजीव गांधी स्टेडियम में पूर्व चैंपियन मोहन बागान एफसी और आईजोल एफसी के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

इस सत्र में लीग में 11 टीमें शिरकत करेंगी जिसमें पिछले चरण की हीरो सेकंड डिविजन की विजेता टीआरएयू एफसी को शामिल किया गया है। एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘हमें टीआरएयू एफसी का हीरो आईलीग के 13वें चरण में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।’’

लीग की विजेता टीम को एक करोड़ रुपये का चेक मिलेगा, जबकि उप विजेता टीम 60 लाख रुपये का पुरस्कार जीतेगी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 40 और 25 लाख रुपये दिए जाएंगे।

इस सत्र में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं-

चेन्नई सिटी एफसी, पंजाब एफसी, आइजोल एफसी, नेरोका एफसी, टीआरएयू एफसी, मोहन बागान और क्वेस ईस्ट बंगाल, गोकुलम केरला एफसी, चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा, इंडियन एरोज और रीयल कश्मीर एफसी।

Web Title: 13th I-League to kick off on November 30 with clash between Aizawl FC and Mohun Bagan

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :I leagueआईलीग