अगर आपको पिज्जा खाना पसंद है तो भारतीय रेल आपके लिए नई सौगात लाया है। IRCTC की ओर से मुंबई के कुछ स्टेशनों पर ऑटोमेटिक पिज्जा वेंडिंग मशीन लगाई लयी है। इस मशीन में ना सिर्फ ऑटोमैटिक पिज्जा बनेगा बल्कि हाथों-हाथ ये मशीन आपको पिज्जा दे भी देगी। आधुनिकीकरण के फेज में और लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए IRCTC ने यह नई पहल शुरू की है जिसकी जानकारी उसने अपने ट्विटर हैंडिल पर भी दी है।
देख सकेंगे पिज्जा को बनते
रेलवे में ट्रैवेल करते हुए कई लोगों को खाने की समस्या भी होती है। इस वेंडिंग मशीन से अब उनकी ये समस्या खत्म हो गई है। इस वेंडिंग मशीन में आप अपने पिज्जा को बनते हुए भी देख सकेंगे। इस पिज्जा को लेने के लिए आपको सिर्फ नीचे दिए हुए इन 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इन 5 स्टेप्स में मिलेगा पिज्जा
1. सबसे पहले वेंडिंड मशीन में सिक्का डाले।2. इसके बाद स्क्रीन पर आए पिज्जा में से अपनी पसंद को चुनें। 3. इसके बाद मशीन आपके पिज्जा का डो बनाएगी।
खबरों के मुताबिक पिज्जा के अलवा आप इस वेंडिंग मशीन से फ्रेंच फ्राइस, पॉपकॉन और आइसक्रीम भी ले सकते हैं।