क्यूं हो जाते हैं होंठ काले और कैसे पाएं इनका रंग वापस, जानें 4 प्राकृतिक उपाय

By गुलनीत कौर | Updated: February 22, 2018 08:06 IST2018-02-22T07:57:37+5:302018-02-22T08:06:35+5:30

जब भी समय मिले तो होंठों पर मसाज करें। ऐसा करने से होंठों में खून का स्राव बढ़ेगा और रंगत बनी रहेगी।

Why lips become black know the remedies to get rid of dark lips naturally | क्यूं हो जाते हैं होंठ काले और कैसे पाएं इनका रंग वापस, जानें 4 प्राकृतिक उपाय

क्यूं हो जाते हैं होंठ काले और कैसे पाएं इनका रंग वापस, जानें 4 प्राकृतिक उपाय

होंठ डार्क होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इनमें प्रदूषण, धूप की किरणें, स्मोक करना ऐसे कुछ कारण हैं जो सबसे अधिक पाए गए हैं। होंठ जब काले पड़ जाते हैं तो हम कई तरह के घरेलू उपाय अपनाते हैं। कई लोग महंगे क्रीम का भी सहारा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि सबसे पहले कैसे आप अपने होंठों को काला पड़ने से बचा सकते हैं और अगर लिप्स डार्क हो गए हैं तो उसके लिए भी क्या करें आइए जानते हैं। 

होंठों की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा से अधिक मुलायम और सेंसिटिव होती है। प्रदूषण या सूरज की किरणों के थोड़े भी बुरे प्रभाव से यहां की स्किन डैमेज हो जाती है। इसके अलावा गलत कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल से भी होंठों की त्वचा डैमेज होती है। होंठों का कालापन कम करने और उनकी रंगत वापस लाने के लिए हम कई उपाय करते हैं। लेकिन होंठों को काला होने से बचाने के लिए रोजाना कुछ उपाय किए जाने चाहिए: 

1. अच्छी क्वालिटी का लिप बाम इस्तेमाल करें। कभी भी लिप बाम लेते समय सस्ते और बेकार क्वालिटी के साथ समझौता ना करें
2. शिया बटर या कोको बटर का लिप बाम हर किसी के होंठों को सूट करता है
3. संभव हो तो एसपीएफ 20 या इससे अधिक वाला लिप बाम ही खरीदें। ये आपको सूरज की हानिकारक की किरणें से बचाएगा 
4. दिन में एक बार अपने होंठों पर बादाम तेल लगाएं
5. जब भी समय मिले तो होंठों पर मसाज करें। ऐसा करने से होंठों में खून का स्राव बढ़ेगा और रंगत बनी रहेगी

प्राकृतिक गुलाबी होंठ पाने हैं तो ये ना करें:

- अगर स्मोक करते हैं तो तुरंत छोड़ दें या धीरे-धीरे छोड़ने की कोशिश करें
- अगर होंठों की स्किन उखड़ रही हो तो उसे खुद से ना खीचें। मॉइस्चराइजर लगाकर ठीक करें
- रोजाना गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने से बचें। अधिक केमिकल के चलते लिप्स डैमेज होते हैं

होंठों के कालेपन को दूर करने के उपाय

- रोजाना रात सोने से पहले नींबू के रस की कुछ बूंदें होंठों पर मलने से होंठों की त्वचा का रंग साफ हो जाता है
- आलू एक प्रकार की ब्लीच का काम करता है, इसकी एक स्लाइस काटकर उसे 2 से 3 मिनट होंठों पर मलने से होंठों का कालापन दूर होता है
- रोजाना रात सोने से पहले चुकंदर के रस की कुछ बूंदों को होंठों पर केवल लगा लें और फिर सो जाएं। रात भर यह रस होठों को मुलायन और गुलाबी बनाने का काम करेगा
- अनार, चुकंदर और गाजर के रस की कुछ बूंदों को होठों पर लगाकर रात में सो जाएं। ऐसा करने से होठों का कालापन दूर होगा और आपको साफ गुलाबी होंठ मिलेंगे


 

Web Title: Why lips become black know the remedies to get rid of dark lips naturally

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे