लाइव न्यूज़ :

मौनी रॉय के वेडिंग लुक ने खींचा सबका ध्यान, बेहद खास है एक्ट्रेस की टेंपल ज्वेलरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 27, 2022 16:14 IST

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय आज अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। इस खास मौके पर उन्हें टेंपल ज्वेलरी कैरी किए हुए देखा गया। ऐसे में जानते हैं कि टेंपल ज्वेलरी क्या होती है और इसका महत्व क्या है।

Open in App
ठळक मुद्देटेंपल ज्वेलरी का ट्रेंड हमेशा एवरग्रीन हैटेंपल ज्वेलरी के मोटिफ्स में देवी-देवताओं और नैचुरल ऑब्जेक्ट्स की कृतियों को खास जगह दी गई हैयह न सिर्फ फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है बल्कि दुल्हनों को भी काफी पसंद आती है

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं। मौनी साउथ इंडियन ब्राइड के लुक में खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि मौनी और सूरज की शादी मलयाली रीति-रिवाजों से हुई है क्योंकि सूरज नांबियार मलयाली हैं। वैसे मौनी रॉय टेंपल ज्वेलरी और ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी लाजवाब दिख रही हैं। यही नहीं, एक्ट्रेस का लुक सादगी भरा हुआ है, लेकिन वो फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं। वहीं, अपने बालों को पूरी तरह मौनी ने गजरे से कवर किया हुआ है। 

टेंपल ज्वेलरी का महत्व

वैसे मौनी द्वारा पहनी गयी ज्वेलरी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने अपने खास दिन के मौके पर टेंपल ज्वेलरी को कैरी किया था। माना जाता है कि जब महिलाएं या दुल्हन जब टेंपल ज्वेलरी को पहनती हैं तो यह उनके जीवन में एक दिव्य उपस्थिति की भावना का आह्वान करती है। ऐसे में आज भी दुल्हने अपनी शादी के दिन इस खास ज्वेलरी को पहनना पसंद करती हैं। 

क्या होती है टेंपल ज्वेलरी? 

टेंपल ज्वेलरी भारतीय परंपरा को दर्शाती है। इस ज्वेलरी में विस्तृत डिजाइन और जटिल हस्तशिल्प तकनीक शामिल हैं। इसमें विभिन्न भारतीय देवी-देवताओं के रूपांकनों को शामिल किया गया है जो गहना में गहराई से अंतर्निहित हैं। टेंपल ज्वेलरी का मतलब है कि इसे देवी-देवताओं, मंदिर के शीर्ष और दिव्य मूर्तियों से इंस्पायर्ड होकर बनाया जाता है। यही कारण है कि इस ज्वेलरी में भगवान की मूर्तियां होती हैं। टेंपल ज्वेलरी समकालीन पहनावे के लिए आदर्श पारंपरिक स्पर्श के रूप में कार्य करते हैं। टेंपल ज्वेलरी काफी खूब्सुएअत और ट्रेंडी होती है। ये ज्वेलरी ब्राइड्स को ना सिर्फ ट्रेडिशनल लुक देती है, बल्कि उन्हें काफी पसंद भी आती है। 

सेलेब्स को पसंद आती हैं टेंपल ज्वेलरी 

टेंपल ज्वेलरी हमेशा सदाबहार रहती हैं। ये आपको ट्रेडीशनल गेटअप के साथ ग्रेस देने का काम कर सकती हैं। यही नहीं कारण है कि अभिनेत्रियों को भी टेंपल ज्वेलरी बड़ी पसंद आती हैं। दरअसल, टेंपल ज्वेलरी के मोटिफ्स में देवी-देवताओं और नैचुरल ऑब्जेक्ट्स की कृतियों को खास जगह दी गई है। ऐसे में ये ज्वेलरी फेस्टिव सीजन के अलावा दुल्हनों के बीच काफी मशहूर है। यही वजह है कि दुल्हनें टेंपल हार, माथापट्टी, कमरबंद और कानफूल पहनना पसंद करती हैं। इसी क्रम में मौनी रॉय ने भी अपनी शादी के मौके पर टेंपल ज्वेलरी कैरी की। 

टॅग्स :मौनी रॉयTempleफैशन
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

पूजा पाठमथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा बदलाव, जगमोहन में प्रवेश और दर्शन पर रोक

भारतभगदड़ों का भयावह सिलसिला कैसे थमेगा ? 

भारतSrikakulam Stampede: काशीबुग्गा मंदिर भगदड़ के बाद पुलिस ने प्रवेश पर लगाई रोक, एकादशी के दिन 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन