ये है Toner और Cleanser में अंतर, इस्तेमाल से पहले जान लीजिए क्या हैं दोनों के काम
By मेघना वर्मा | Updated: February 4, 2020 07:07 IST2020-02-04T07:07:02+5:302020-02-04T07:07:02+5:30
बहुत सारी लड़कियां बहुत सारे प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक का उपयाोग भी करती हैं। इन्हीं में से एक होता हैं टोनर और क्लिंजर। अक्सर लड़कियां इन दोनों ही प्रोडक्ट्स में कंन्फ्यूज हो जाती हैं।

ये है Toner और Cleanser में अंतर, इस्तेमाल से पहले जान लीजिए क्या हैं दोनों के काम
हर महिला अपनी स्किन को और भी ग्लोइंग दिखाना चाहती है। जिसके लिए वो अलग-अलग ट्रीटमेंट तो करवाती ही है साथ में बहुत सारे घरेलू नुस्खे भी आजमाती है। अब वो समय चला गया जब लड़कियां सुंदर दिखने के लिए किसी पार्टी या फंक्शन का इंतजार करती थी अब लड़कियां अपनी स्किन का 24 घंटे ख्याल रखती हैं।
इस लिए बहुत सारी लड़कियां बहुत सारे प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक का उपयाोग भी करती हैं। इन्हीं में से एक होता हैं टोनर और क्लिंजर। अक्सर लड़कियां इन दोनों ही प्रोडक्ट्स में कंन्फ्यूज हो जाती हैं। टोनर और क्लीनजर दोनों ही आपकी त्वचा को साफ करते हैं और उनकी दमक बरकराक रखते हैं मगर फिर भी दोनों में कुछ अंतर होता है।
आइए आपको बताते हैं टोनर और क्लिंजर में क्या अंदर होता है।
टोनर
टोनक वॉटर बेस्ड स्किन प्रोडक्ट होता है। जिसका इस्तेमाल आमतौर पर मेकअप हटाने के लिए किया जाता है। आप टोनर को स्किन की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टोनर आपकी स्किन के पोर्स को कम करता है। एक अच्छा टोनर आपकी स्किन के पीएच लेवल को सुधारने में मदद करता है। क्लींजर लगाने के बाद टोनर का इस्तेमाल करते हैं।
टोनर आपके चेहरे के पोर्स को टाइट करके आपकी चेहरे की चमक को बढ़ाता है। इससे आपकी स्किन में लचीलापन भी आता है। टोनर से आपकी स्किन का टेक्सचर अच्छा होता है।
क्लींजर
क्लींजर एक तरह का केमिकल होता है जो आपके चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचाता और आपकी पहले की चमक लौटाता है। इसे फेस पर लगाने से आपके पोर्स में कसाव आता है। इसके अलावा आपकी स्किन के रंग को समान करती हैं। उसको मुलायम बनाने में भी मददगार होती है।
अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हों तो रोजाना क्लींजर का इस्तेमाल करने से ये ठीक हो जाता है। क्लींजर आपकी ऑयली स्किन को साफ करती है। हां अगर ये अच्छी कंपनी का ना हो तो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। इससे आपके चेहरे का पीएच लेवल भी कम हो जाता है।
ये है टोनर और क्लींजर में अंतर
टोनर ना सिर्फ स्किन की सफाई करता है बल्कि आपकी डेड स्किन को भी ठीक करता है। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड और खिली-खिली होती हैं। वहीं क्लींजर आपके पोर्स को संकुचित करके स्किन में कसाव लाता है उसे मजबूत बनाता है।
फेशियल टोनर वातावरण में मौजूद धुम्रपान, धुंध और अन्य केमिकल्स को साफ करता है जबकि क्लींजर स्किन की सफाई कर उसमें सीबम के स्तर को बढ़ाता है।
टोनर को लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से आपके स्किन की कील-मुहांसों की समस्या खत्म हो जाती है जबकि क्लींजर ऑयली और सेंसटिव स्किन पर काम करता है।
टोनर को कमर, छाती और बांह पर जमने वाले तेल को दूर करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। धूल- मिट्टी जम जाने के कारण त्वचा का रंग सांवला हो जाता है और पिंपल्स, कील- मुंहासे भी होने लगते हैं। ऐसे में त्वचा पर एस्ट्रिंजेंट लगाएं, जिससे कि पोर्स ब्लॉक न हों और गंदगी त्वचा के अंदर न रहे।


