स्किन टाइप के हिसाब से चुनें साबुन, त्वचा को खराब होने से बचा पाएंगे
By गुलनीत कौर | Updated: January 6, 2018 17:35 IST2018-01-06T17:34:26+5:302018-01-06T17:35:12+5:30
जिनकी स्किन ऑयली और ड्राई दोनों प्रकार की होती है उन्हें खास तरह के साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए।

स्किन टाइप के हिसाब से चुनें साबुन, त्वचा को खराब होने से बचा पाएंगे
अपनी स्किन टाइप के हिसाब से हम क्रीम लगाते हैं और उसी के हिसाब से महिलाएं कॉस्मेटिक का इस्तेमाल भी करती हैं। ऐसा इसलिए ताकि स्किन को उसके हिसाब से नारिश्मेंट मिलता रहे। लेकिन बात जब साबुन की आती है तो हम स्किन टाइप का ख्याल क्यों नहीं रखते हैं?
ऑयली स्किन से लेकर ड्राई स्किन के लिए किस तरह का क्रीम इस्तेमाल किया जाए इसका चयन तो हर कोई कर लेता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी स्किन के हिसाब से किस तरह के साबुन का प्रयोग करना चाहिए। ताकि आपकी स्किन का वो ग्लो हमेशा बना रहे।
ऑयली स्किन
चेहरे पर ऑयल आना एक नेच्युरल प्रोसेस है। किसी की स्किन पर यह ऑयल बहुत ज्यादा होता है तो कुछ लोगों की स्किन से बिलकुल ही गायब होता है। लेकिन अगर आयल बहुत ज्यादा हो और उसे कंट्रोल करना हो तो ऐसे व्यक्ति को सी-साल्ट, ओटमील, एंटी-बैक्टीरियल और ट्राइक्लोकार्बन जैसी साबुन का प्रयोग करना चाहिए।
ड्राई स्किन
लेकिन अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है, नहाने के बाद स्किन खिची-खिची लगने लगती है तो आपको ग्लिसरीन युक्त साबुन का प्रयोग करना चाहिए। संभव हो तो नहाने से पहले कच्चे दूध से अपना चेहरा साफ करें और फिर नहाएं।
मिक्स्ड स्किन
कुछ लोगों की स्किन का कुछ हिस्सा बहुत ऑयली और कुछ काफी ड्राई होता है। ऐसे में इन्हें ना तो पूरी तरह ऑयली स्किन को ठीक करने वाले साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए और ना ही ड्राई स्किन सोप की ओर बढ़ना चाहिए। ऐसे लोगों को केवल ग्लिसरीन युक्त साबुन का प्रयोग करना चाहिए।
नार्मल स्किन
ये एक ऐसी स्किन है जो मिक्स्ड स्किन से बिलकुल विपरीत होती है। ऐसे लोगों की स्किन ना तो अधिक ऑयली होती है और ना ही ड्राई। इन्हें हर्बल साबुन का प्रयोग करना चाहिए, जो इनकी स्किन को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना पहुंचाए।