हर लड़की के पास होनी चाहिए ये 5 तरह की ईयररिंग, हर ड्रेस के साथ करेगी मैच
By मेघना वर्मा | Updated: January 3, 2020 07:38 IST2020-01-03T07:38:41+5:302020-01-03T07:38:41+5:30
इंडियन आउटफिट हो या एथनिक, साड़ी हो या कुर्ता, झुमके हमेशा एवरग्रीन होते हैं। हर लड़की के कलेक्शन में झुमके जरूर होने चाहिए।

हर लड़की के पास होनी चाहिए ये 5 तरह की ईयररिंग, हर ड्रेस के साथ करेगी मैच
किसी भी लड़की के लिए उसका आउटफिट बिना ईयररिंग के अधूरा माना जाता है। फेस पर मेकअप के साथ उसकी मैचिंग के या फंकी से ईयररिंग्स जरूर होने चाहिए। किसी भी लड़की का लुक ईयररिंग के अधूरा माना जाता है लेकिन अक्सर लड़कियां बहुत कन्फ्यूज हो जाती हैं कि किस ड्रेस के साथ कैसी ईयर रिंग पहननी चाहिए।
आज हम आपको यहां कुछ ऐसी ही ईयररिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके वॉर्डरोब में होनी ही चाहिए।
1. एवरग्रीन झुमके
इंडियन आउटफिट हो या एथनिक, साड़ी हो या कुर्ता, झुमके हमेशा एवरग्रीन होते हैं। हर लड़की के कलेक्शन में झुमके जरूर होने चाहिए। ऑफिस में हो या पार्टी में झुमके आप पर खूब जचेंगे।
2. स्टड्स
स्टड्स अगर पर्ल की हों तो वो किसी भी आउटफिट के साथ मैच करती हैं। सिर्फ वेस्टन वियर ही नहीं आप इसे इंडियन वियर खासकर साड़ी के साथ जरूर ट्राई कर सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगती हैं। स्टड्स आपको औरों से अलग दिखाता है।
3. हूप्स
हूप्स यानी बालियां आपके कानों पर खूब जचंती हैं। ये आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं। हूप्स में लटकती मोती या डिजाइन्स आपके आउटफिट से मैच होते हैं। आप अपने चेहरे के अकॉर्डिंग हूप्स के साइज को चुन सकती हैं।
4. हैंगलर्स
हैंगलर्स यानी लटकने वाले इयररिंग्स आज कल काफी पॉपुलर हैं। वैसे ये ज्यादातर इंडियन वियर पर अच्छे लगते हैं मगर आप इसे वेस्टर्स वियर पर भी ट्राई कर सकते हैं ये आप पर भी खूब जचेगा।
5. चांदबाली
जिस तरह झूमके कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता उसी तरह चांदबाली का फैशन भी कभी नहीं जाता। इंडियन आउटफिट के साथ ये हैवी चांदबाली आप पहन सकती हैं। अगर आप हैवी सूट भी पहन रही हैं तभी आप इसे कैरी कर सकती हैं।