बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन फैशन और स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक शेयर की है जिसमें वो काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं।
इस पिक में वो सनग्लास पहनें नजर आ रही हैं। यकीनन गर्मियों के दिनों ऐसा सनग्लास पहनने से आपका लुक भी परफेक्ट नजर आएगा।
गर्मियां जल्दी ही दस्तक देने वाली हैं। सनी ने भी स्पोर्टिंग लाइट स्लीवलेस कपड़े पहनें हैं, जो इस मौसम के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इसके अलावा सनी ने फेदर वाली इयररिंग और धागों वाला नेक पीस पहना हुआ, जो उनकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं।
आपको बता दें कि सनी ने कुछ दिनों पहले भी एक पिक शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका मोम का पुतला दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाएगा। इसे दूसरी फेमस सेलेब्रिटीज के पुतलों के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस म्यूजियम में कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसे कई सितारों के पुतले हैं।