चेहरे पर रोजाना टमाटर का पेस्ट लगाने के ये हैं 5 फायदे

By गुलनीत कौर | Updated: April 2, 2018 07:44 IST2018-04-02T07:44:01+5:302018-04-02T07:44:01+5:30

रोजाना टमाटर के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर 20 मिनट के लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है।

Top 5 benefits of applying tomato juice on face daily | चेहरे पर रोजाना टमाटर का पेस्ट लगाने के ये हैं 5 फायदे

चेहरे पर रोजाना टमाटर का पेस्ट लगाने के ये हैं 5 फायदे

यह सच है कि घरेलू नुस्खे अपना रिजल्ट दिखाने में समय लगाते हैं लेकिन अगर इन्हें रूटीन में शामिल कर लिया जाए तो ये बिना किसी साइड इफेक्ट के हमारे काम आते हैं। आज हम आपको बताएंगे हमारी स्किन के लिए टमाटर कैसे फायदेमंद है। टमाटर में भारी मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है जो स्किन के गहरे रंग को हल्का करने का काम करता है। इसमें मौजूद तत्व स्किन को मुलायम बनाने का भी काम करते हैं। आइए जानते हैं रोजाना चेहरे या स्किन पर टमाटर इस्तेमाल करने के 5 बड़े फायदों के बारे में:

1. चेहरे के बड़े पोर कम करे

हमारे स्किन में कुछ रोम छिद्र होते हैं जो बाहरी ऑक्सीजन को अपने अन्दर खींच त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने का काम करते हैं। लेकिन जब ये पोर बड़े हो जाते हैं तो इनमें गंदगी फसने लगती हैं जो इन्हें ब्लॉक कर देती है। ऐसे में टमाटर के रस में थोड़ा नींबू मिलाएं और कॉटन बॉल से त्वचा पोंछ लें। पोर में फसी गंदगी भी निकल जाएगी और ऐसा कुछ दिनों तक करने से पोर छोटे भी हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: इन कारणों से टूटते हैं बाल, एक्सपर्ट से जानें कैसा हो इलाज

2. मुंहासों के लिए

चेहरा मुंहासों से भरने लग जाए तो कभी भी दवाओं या जेल का सहारा नहीं लेना चाहिए। यह एक प्रकार का संक्रमण होता है जिसका घरेलू तरीके से ही इलाज किया जाना सही होता है। मुंहासों के होने पर चेहरे पर टमाटर का पेस्ट लगाएं और इस एकं से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। अंत में ठंडे पानी से धो लें। मात्र एक सप्ताह इसे रोजाना करके देखें, परिणाम मिल जायेगा।

3. ऑयली स्किन के लिए

कुछ लोगों की हमेशा से ही ऑयली स्किन होती है और कुछ ऐसे हैं जिनकी प्रदूषण के कारण त्वचा ऑयली और बेजान होने लगती है। ऐसे सभी लोग रोजाना टमाटर के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर 20 मिनट के लिए लगाएं। कुछ ही दिनों में स्किन ग्लो भी करेगी, मुलायम बनेगी और टैनिंग से भी राहत मिलेगी।

4. टैनिंग हटाये

सूरज की तेज किरणों से सुन टैनिंग होना एक सामान्य परेशानी है जिसे हर दूसरा व्यक्ति झेलता है जो घर से बाहर निकलता हो। इससे बचने के लिए लोग सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करते हैं जो स्किन को प्रोटेक्ट तो करती है लेकिन पूरी तरह से नहीं। इसलिए सन टैनिंग होने पर टमाटर में दही और ओटमील मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। यह प्रयोग सप्ताह में 2 से 3 बार करने से स्किन में निखार आता है और त्वचा मुलायम भी लगने लगती है।

यह भी पढ़ें: रोजाना ये 10 काम करने से सुंदर दिखेंगे पांव, कभी पेडीक्योर की जरूरत नहीं पड़ेगी

5. ग्लो दिलाए

गर्मी और प्रदूषण के चलते त्वचा बेजान हो जाती है, ग्लो कहीं चला जाता है। ऐसे में टमाटर के जूस में गुलाब जल और चन्दन पाउडर मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। यह पेस्ट रोजाना लगाने से कुछ ही इद्नों में खोया हुआ ग्लो वापस आ जायेगा। 

Web Title: Top 5 benefits of applying tomato juice on face daily

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे