बारिशों में ऐसे रखें अपनी स्किन और बालों का ख्याल, वरना खो देंगी सुंदरता
By गुलनीत कौर | Updated: June 16, 2019 11:17 IST2019-06-16T11:17:47+5:302019-06-16T11:17:47+5:30
बारिशों में मेकअप के लिए मैट प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। मैट लिपस्टिक, मैट फेस पाउडर, मैट आई मेकअप, आदि चीजें बारिशों में लंबे समय तक चलती हैं और बारिश में भीगने पर भी जल्दी निकलती नहीं हैं

बारिशों में ऐसे रखें अपनी स्किन और बालों का ख्याल, वरना खो देंगी सुंदरता
मौसम के बदलते ही सेहत के साथ त्वचा और बालों पर भी इसका असर होने लगता है। ऐसे में अगर केयर ना की जाए तो त्वचा और बाल प्रभावित होने लगते हैं। त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है और बालों की भी शाइन चली जाती है। देश के कई हिस्सों में जल्द ही बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। कुछ जगहों पर तो बारिश पड़ भी चुक्जी है जिसकी वजह से वातावरण में बदलाव आ गया है। इस बदलाव का असर स्किन और बालों पर ना हो इसके लिए कुछ खास टिप्स पेश कर रहे हैं।
1) सप्ताह में तीन बार हेयर वॉश करें। बारिशों में बालों में गंदगी जल्दी चिपकती है इज्स्लिए समय से हेयर वॉश करना बालों की सेहत के लिए जरूरी है
2) हेयर वॉश के साथ हर बार बालों में कंडीशनर भी लगाएं। यूं तो हेयर एक्सपर्ट्स सप्ताह में एक ही बार कंडीशनर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं मगर बारिशों में इसकी अधिक जरूरत पड़ती है ताकि बालाओं में नमी बनी रहे
3) सप्ताह में एक बार बालों में तेल जरूर लगाएं। तेल को गर्म बिलकुल ना करें। नार्मल रूम टेम्परेचर में रखे तेल का इस्तेमाल बालाओं में करें। जड़ों से लेकर एंड्स तक लगाएं और आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें
4) सप्ताह में कम से कम एक बार बालों में हेयर मास्क लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलेगा। मास्क आप घर पर बना लें या फिर बाजार से लेकर इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रहे कि मास्क कम केमिकल वाला ही हो
5) बालों के अलावा बारिशों में स्किन का ख्याल रखने के लिए स्किन त्योए के अनुसार टिप्स का इस्तेमाल करें। अगर आपकी कसीं ऑयली है तो बारिशों में उन स्किन केयर या मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिलकुल बन कर दें जिनमें तैलीय तत्व हों
6) जेल वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह गहराई से चेहरे पर चिपकी हुई गंग्दी को बाहर निकालते हैं। साथ ही बारिश में होने वाली चिपचिपाहट को भी दूर रखते हैं
यह भी पढ़ें: शाम होने तक मुरझा जाता है आपका चेहरा, करें ये 5 काम, तुरंत मिलेगा ग्लो
7) बारिशों में मेकअप के लिए मैट प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। मैट लिपस्टिक, मैट फेस पाउडर, मैट आई मेकअप, आदि चीजें बारिशों में लंबे समय तक चलती हैं और बारिश में भीगने पर भी जल्दी निकलती नहीं हैं
8) बारिश में मौसम की वजह से त्वचा रूखी होने लगती है ऐसे में उसे हाइड्रेट करने के लिए खूब पानी पिएं। ये आपकी बॉडी को अन्दर से हाइड्रेट करेगा, जिससे स्किन बाहर से नेचुरल ग्लो पाएगी

