लाइव न्यूज़ :

सनस्क्रीन से त्वचा को सिर्फ फायदे नहीं, ये 4 नुकसान भी हैं, जानें इस गर्मी कैसे करें त्वचा की रक्षा

By गुलनीत कौर | Updated: April 13, 2019 17:29 IST

अधिकतर सनस्क्रीन में आक्सीबेनजोन नामक एक रसायन मिला हुआ होता है। यह ना केवल हॉर्मोन पर असर डालता है साथ ही त्वचा की कोशिकाओं को भी प्रभावित करता है।

Open in App

गर्मी का मौसम तकरीबन शुरू हो चुका है। यही समय है जब हम गर्मी की मार से अपने स्वास्थ्य, स्किन और बालों को बचा सकते हैं। शुरुआत में की गई केयर ही लंबे समय तक असर दिखाती है। ऐसे में लोग सभी से गर्मी में स्किन को सूरज की तेज धूप से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। सनस्क्रीन में मौजूद एसपीएफ की मात्रा सूरज की किरणों से स्किन पर होने वाली टैनिंग से बचाती है।

स्किन पर सनस्क्रीन लगाने के बाद धूप का बुरा असर स्किन पर सीधा नहीं होता है। यह क्रीम त्वचा पर एक कवरेज बना है जिससे त्वचा पर टैनिंग नहीं होती। टैनिंग के अलावा सनस्क्रीन स्किन कैंसर से भी बचाता है। सूरज के किरणों में मौजूद अल्ट्रा वायलेट तरंगे त्वचा पर जब अधिक पड़ती हैं तो यह स्किन कैंसर को उत्पन्न करती हैं। मगर सनस्क्रीन लगाने से इन तरंगों से त्वचा का बचाव हो जाता है।

त्वचा पर सनस्क्रीन लगाने के कई फायदे हैं लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि त्वचा को सूरज की बुरी किरणों से बचाने वाली ये सनस्क्रीन त्वचा को कई तरह के नुकसान भी देती है। ये नुकसान हम नजरअंदाज तो कर देते हैं लेकिन अगर समय रहते रोकथाम की जाए तो ये हमारे लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकते हैं। 

सनस्क्रीन के नुकसान:

1) सनस्क्रीन में मिले हुए रसायन: सनस्क्रीन त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों से बचाती है, लेकिन ऐसा करने के लिए इसमें कई तरह के रसायन मिलाए जाते हैं। टेट्रासाइक्लिन, सल्फा, फेनोथियाजिन, आदि रसायन त्वचा के लिए नुकसानदेह साबित होते हैं। 

2) रसायनों से होने वाली स्किन प्रॉब्लम: सनस्क्रीन को बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन जब त्वचा पर लगते हैं तो वे खुजली, लाला चक्ते, त्वचा पर लालपन, सूजन, आदि समस्याएं पैदा करते हैं। अगर सनस्क्रीन लगाने के बाद त्वचा पर किसी भी तरह की एलर्जी हो तो तुरंत उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।

3) हॉर्मोन को प्रभावित करने वाले रसायन: कुछ अध्ययनों के मुताबिक सनस्क्रीन में आक्सीबेनजोन, ट्राइक्लोसन, पैरेबेन्स, आदि नाम के रसायन मिलाए जाते हैं। ये रसायन होर्मोनेस को प्रभावित करते हैं। बेहतर होगा कि सुब्स्क्रीन लेने से पहले चेक कर लें कि कहीं उसमें ये रसायन तो नहीं हैं। 

4) कोशिकाओं पर करता है अटैक: अधिकतर सनस्क्रीन में आक्सीबेनजोन नामक एक रसायन मिला हुआ होता है। यह ना केवल हॉर्मोन पर असर डालता है साथ ही त्वचा की कोशिकाओं को भी प्रभावित करता है। इसके अलावा डीएनए बनाने की प्रक्रिया में भी बाधा डालता है।

यह भी पढ़ें: पूरी तरह से सफेद हो चुके बालों को कुछ ही दिनों में काला कर सकती हैं किचन की ये 10 चीजें, ऐसे करें इस्तेमाल

सनस्क्रीन के नुकसान से बचने के लिए ऐसे करें इसका इस्तेमाल:

यदि आप सनस्क्रीन इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इससे होने वाले नुकसान से खुद को बचाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो करें। जब भी लगे कि सनस्क्रीन आपकी त्वचा को खराब कर रही है तो स्किन एक्सपर्ट की राय से पैच टेस्ट कराएं। इससे पता चल जाएगा कि आपको सनस्क्रीन से कितनी दिक्कत है। 

इसके अलावा सनस्क्रीन लेते समय चेक करें कि उसमें कौन कौन से रसायन मिलाए हुए हैं। उस सनस्क्रीन को चुनें जिसमें अकम से कम रसायन मिले हुए हों। जिस सनस्क्रीन में जिंक ऑक्साइड मौजूद हो उसका इस्तेमाल करें। यह त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। 

टॅग्स :स्किन केयर
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यचबा लेना इस पेड़ के 5 पत्ते, बालों का झड़ना, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों से होगा बचाव...

स्वास्थ्यHoli 2025: पक्के रंग से होली खेलने के बाद कैसे हटाएं रंग? नेचुरल तरीके से मिनटों में करें साफ, बरकरार रहेगा ग्लो

स्वास्थ्यHoli 2025: होली की मस्ती के बीच रखें अपनी स्किन का ख्याल, रंग खेलने से पहले बालों और आंखों के साथ त्वचा के लिए करें ये काम

ज़रा हटकेViral Video: स्किनकेयर रूटीन के नाम पर महिला ने फेस मास्क के तौर पर चेहरे पर लगाया अपना मल, वीडियो देखकर घिना जाएंगे आप

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन