सब ट्राई कर लिया मगर नहीं गई पैरों से टैनिंग, तो करें ये 4 उपाय, 1 हफ्ते में मिलेगा रिजल्ट

By गुलनीत कौर | Published: August 2, 2019 05:09 PM2019-08-02T17:09:35+5:302019-08-02T17:09:35+5:30

गर्मियों में टैनिंग से चेहरा, हाथ और यहां  तक कि पांव भी काले होने लगते है। चेहरे और हाथों की तो हम फिर भी केयर करते हैं मगर पांव को नजरअंदाज करते हैं। तो आज हम पांव की टैनिंग हटाने के उपाय लाए हैं, इन्हें ट्राई करके आपको एक हफ्ते में ही रिजल्ट मिल जाएगा।

Summer Skin Care Tips: Natural and effective ways to get rid of tanning from feet in summer season | सब ट्राई कर लिया मगर नहीं गई पैरों से टैनिंग, तो करें ये 4 उपाय, 1 हफ्ते में मिलेगा रिजल्ट

सब ट्राई कर लिया मगर नहीं गई पैरों से टैनिंग, तो करें ये 4 उपाय, 1 हफ्ते में मिलेगा रिजल्ट

गर्मियों में स्किन केयर के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल महत्वपूर्ण बताया जाता है। इसके इस्तेमाल के बिना तो इस मौसम में घर से निकलना ही नहीं चाहिए। मगर सनस्क्रीन भी कुछ देर तक ही त्वचा को प्रोटेक्ट करती है, इसके बाद सूरज की किरणों का त्वचा पर बुरा सर होना संभव है।

गर्मियों में टैनिंग से चेहरा, हाथ और यहां  तक कि पांव भी काले होने लगते है। चेहरे और हाथों की तो हम फिर भी केयर करते हैं मगर पांव को नजरअंदाज करते हैं। तो आज हम पांव की टैनिंग हटाने के उपाय लाए हैं, इन्हें ट्राई करके आपको एक हफ्ते में ही रिजल्ट मिल जाएगा। महीनों पुरानी जिद्दी टैनिंग से छुटकारा मिलेगा।

1) टमाटर

सूरज की किरणों से झुलसी हुई त्वचा को ठीक करने के लिए तुरंत 2 टमाटर पीस लें और उसे पांव पर लगा लें। रस को सूखने के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। रोजाना टमाटर लगाने से त्वचा की सुंदरता भी बनी रहती है और टैनिंग से छुटकारा मिलता है।

2) नींबू

सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा की ऊपरी परत के स्किन सेल्स को हानि पहुंचाती हैं। अगर ये डेड स्किन सेल्स समय रहते निकाले ना जाएं तो ये धीरे-धीरे त्वचा को काला करने का काम करते हैं। इसलिए सन टैनिंग होते ही नींबू को बीच से काटकर उसे त्वचा पर रगड़ें। कुछ देर रगड़ने के बाद पानी से धो लें।

3) आलू

आलू में स्किन को ब्लीच करने के तत्व होते हैं। यह त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करता है। सन टैनिंग ठीक करने के लिए आलू को क्रश कर लें और इसे पांव पर लगा लें। कम से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। चाहें तो इसे लगाने से पहले स्किन पर थोड़ा रगड़ भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाली तीज मेहंदी डिजाइन: तस्वीरों में देखें अब तक के 5 बेस्ट और लेटेस्ट डिजाइन

4) कच्चा दूध

केवल कच्चा दूध या इस दूध में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर इसे टैन्ड स्किन पर लगाएं। कम से कम 15 मिनट लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। कच्चा दूध गहरी हो रही स्किन के रंग को हल्का करेगा और डेड स्किन सेल्स को भी बाहर निकाल देगा। 

Web Title: Summer Skin Care Tips: Natural and effective ways to get rid of tanning from feet in summer season

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे