रोज सुबह नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये एक चीज, कभी नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

By गुलनीत कौर | Updated: March 23, 2019 07:19 IST2019-03-23T07:19:28+5:302019-03-23T07:19:28+5:30

सुन्दर और बेदाग़ त्वचा पाने का जो नुस्खा हम आपको बताने जा रहे हैं वह एलोवेरा और खीरा की मदद से होगा। इस नुस्खे को चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको इसे बनाने में थोड़ी मेहनत करनी होगी। इसके लिए आपको चाहिए - फ्रेश एलोवेरा और खीरा। 

Skin Care Tips: Try this aloe vera and cucumber ice cube home remedy daily to gt rid of dark circles, pigmentation, wrinkles, skin aging, dark spots, pimples, skin problems | रोज सुबह नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये एक चीज, कभी नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

रोज सुबह नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये एक चीज, कभी नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

चेहरे पर ग्लो लाने और उसे दाग रहित बनाए रखने के लिए लड़कियां पार्लर जाकर क्या क्या नहीं कराती। स्किन पीलिंग से लेकर स्किन टाइट करने और फेशियल ट्रीटमेंट जैसी सुविधा लेती हैं। मगर ये सब कराने के बाद कुछ ही दिनों में निखार खोने लगता है। क्योंकि इन चीजों में डलने वाले केमिकल लंबा असर नहीं देते। समय के साथ ये अपना असर छोड़ देते हैं और त्वचा वापस वहीं आ जाती है। 

ऐसा आपके साथ ना हो इसके लिए घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। ये नुस्खे धीरे धीरे काम करते हैं, मगर नियमित रूप से उपयोग किए जाएं तो लंबे समय तक अपना असर बनाए रखते हैं। इनमें ना तो कोई साइड इफ़ेक्ट होता है और ना ही ये अधिक पैसा खर्च कराते हैं। इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका भी आसान होता है इसलिए घर पर बैठे ही आप इन्हें कर सकती हैं।

सुन्दर और बेदाग़ त्वचा पाने का जो नुस्खा हम आपको बताने जा रहे हैं वह एलोवेरा और खीरा की मदद से होगा। इस नुस्खे को चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको इसे बनाने में थोड़ी मेहनत करनी होगी। इसके लिए आपको चाहिए - फ्रेश एलोवेरा और खीरा। 

जानें क्या करना है

सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा और खीरा को (छोटे टुकड़ों में काटकर) एक मिक्सर ग्राइंडर में डालें। दोनों को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। इससे एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। अब बर्फ जमाने वाली ट्रे लें। ब्लेंड किए हुए पेस्ट को इस आइस ट्रे में डालें और फ्रीजर में रातभर जमने के लिए रख दें।

ऐसे करें इस्तेमाल

अगली सुबह जब आप उठेंगी तब तक यह पेस्ट जमकर बर्फ का आकार ले चुका होगा। आइस ट्रे में होने की वजह से ये क्यूब का आकार भी ले चुका होगा। तो आइस ट्रे निकालकर उसमें से एक क्यूब लें और चेहरे पर मलना शुरू कर दें। तब तक मलते रहें जब तक क्यूब खत्म ना हो जाए।

यह भी पढ़ें: फटी एड़ियां, डेड स्किन, सन टैनिंग से छुटकारा दिलाए चॉकलेट पेडीक्योर, जानें पेस्ट, स्क्रब बनाने की विधि

एलोवेरा-खीरा क्यूब का फायदा

1) एलोवेरा को चेहरे पर मलने से दाग-धब्बे और झुर्रियों में कमी आती है
2) एलोवेरा-खीरा का यह क्यूब डार्क सर्कल कम करने में भी मदद करेगा
3) अगर आपकी त्वचा हमेशा मुरझाई हुई रहती है तो आपको यह नुस्खा जरूर आजमाना चाहिए
4) उम्र के साथ ढीली पड़ती हुई त्वचा को टाइट बनाने के लिए एलोवेरा-खीरा का आइस क्यूब लाजवाब नुस्खा है
5) गर्मियों के मौसम में सूरज की तेज किरणों से होने वाली टैनिंग को काटने के लिए भी यह आइस क्यूब असरदार है

Web Title: Skin Care Tips: Try this aloe vera and cucumber ice cube home remedy daily to gt rid of dark circles, pigmentation, wrinkles, skin aging, dark spots, pimples, skin problems

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे