होंठों का कालापन, सफेद और झड़ते बाल, तिल-मस्से, झुर्रियां, मुहांसे की समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकती हैं ये 6 चीजें

By उस्मान | Updated: April 25, 2019 16:18 IST2019-04-25T16:18:14+5:302019-04-25T16:18:14+5:30

skin beauty tips in Hindi: मुहांसे, झुर्रियां, काले होंठ, बालों का समय से पहले सफेद होना और बालों का झड़ना जैसी समस्याओं से हर दूसरा व्यक्ति परेशान रहता है। कई बार इनकी अनदेखी या सही समय पर इलाज नहीं कराने से आपको मुसीबत का सामना भी करना पड़ सकता है।

skin beauty tips in hindi: use these things to get rid acne, black lips, wrinkles, grey hair, hair fall, chapped lips, damage hair | होंठों का कालापन, सफेद और झड़ते बाल, तिल-मस्से, झुर्रियां, मुहांसे की समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकती हैं ये 6 चीजें

फोटो- पिक्साबे

आजकल मुहांसे, झुर्रियां, काले होंठ, बालों का समय से पहले सफेद होना और बालों का झड़ना जैसी समस्याओं से हर दूसरा व्यक्ति परेशान रहता है। कई बार इनकी अनदेखी या सही समय पर इलाज नहीं कराने से आपको मुसीबत का सामना भी करना पड़ सकता है। आयुर्वेद में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो इन समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं वो उपाय- 

1) चेहरे की झुर्रियों और होंठों के कालेपन के लिए
शरीर पर कहीं जल गया हो, तेज धूप से त्वचा झुलस गई हो, त्वचा पर झुर्रियां हों या कोई त्वचा रोग हो, तो कच्चे आलू का रस निकालकर लगाने से फायदा होता है। मक्खन में थोड़ा सा केसर मिलाकर रोजाना लगाने से काले होंठ भी गुलाबी होने लगते हैं।

 

2) मस्सों के लिए  
प्याज का रस लगाने से मस्सो के छोटे-छोटे टुकड़े होकर जड़ से गिर जाते हैं। प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से उल्टियां आना तत्काल बंद हो जाती हैं।

3) मुंह की दुर्गन्ध दूर करने के लिए 
मुंह की बदबू से परेशान हों तो दालचीनी का टुकड़ा मुंह में रखें। इससे कुछ ही देर में दूर हो जाती है।

4) सफेद बाल और झड़ने से छुटकारा पाने के लिए 
कुछ दिनों तक नहाने से पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं। बाल सफेद से काले होने लगेंगे। चाय पत्ती के उबले पानी से बाल धोएं, इससे बाल कम गिरेंगे।

5) त्वचा का कालापन दूर करने के लिए  
आलू का छिलका आपकी त्वचा पर ब्लीच की तरह काम करता है। इसे लगाने से आपकी काली पड़ी त्वचा का रंग सुधरता है। इसलिए आज के बाद आलू के छिलके को फेके नहीं बल्कि उनका इस्तेमाल करें।

6) गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए

गर्दन के कालेपन का सबसे पहला कारण होता है शरीर की साफ सफाई ना रखना। समय से ना नहाना या फिर नहाते समय गर्दन पर साबुन ना लगाना। इसकी वजह से यहां की स्किन धीरे धीरे डार्क पड़ने लगती है। एलोवेरा की फ्रेश जड़ लाकर उसमें से जेल निकालें। इसे गर्दन पर लगा लें। करीब 10 मिनट रखें और फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें। एलोवेरा में फैटी एसिड और विटामिन-सी होता है जो स्किन को लाइट बनाता है। इससे गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा।

Web Title: skin beauty tips in hindi: use these things to get rid acne, black lips, wrinkles, grey hair, hair fall, chapped lips, damage hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे