इन तीन चीजों की मदद से सनबर्न और टैनिंग को कहें बाय-बाय, नहीं पड़ेगी किसी महंगे फेशियल की जरूरत

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 1, 2023 16:58 IST2023-05-01T16:57:01+5:302023-05-01T16:58:40+5:30

सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है, जिससे रैशेज, एजिंग, टैनिंग और त्वचा की अन्य समस्याएं हो जाती हैं। नतीजतन चेहरा खराब दिखने लगता है। इनमें से किसी भी समस्या से बचने के लिए आपको समय से पहले ही कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।

Say goodbye to sunburn and tanning with these three things | इन तीन चीजों की मदद से सनबर्न और टैनिंग को कहें बाय-बाय, नहीं पड़ेगी किसी महंगे फेशियल की जरूरत

(फाइल फोटो)

Highlightsगर्मियां आते ही त्वचा विकार सहित कई स्वास्थ्य स्थितियां विकसित हो जाती हैं।इनमें से अधिकांश में त्वचा की विभिन्न समस्याएं होती हैं, जिनमें से सबसे आम सनबर्न और टैनिंग हैं।

Summer Skin Care Tips: गर्मियां आते ही त्वचा विकार सहित कई स्वास्थ्य स्थितियां विकसित हो जाती हैं। इनमें से अधिकांश में त्वचा की विभिन्न समस्याएं होती हैं, जिनमें से सबसे आम सनबर्न और टैनिंग हैं। दरअसल, सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है, जिससे रैशेज, एजिंग, टैनिंग और त्वचा की अन्य समस्याएं हो जाती हैं। नतीजतन चेहरा खराब दिखने लगता है। इनमें से किसी भी समस्या से बचने के लिए आपको समय से पहले ही कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।

नींबू-शहद

नींबू और शहद में ऐसे गुण होते हैं जो सन टैन को दूर करने में सहायक होते हैं। ऐसे में अगर आप सनबर्न और टैनिंग की समस्या से परेशान हैं तो नींबू-शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा शहद और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे 30 मिनट के लिए टैन्ड एरिया पर लगा रहने दें। फिर 30 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। इससे न सिर्फ टैनिंग की समस्या दूर होगी बल्कि आपकी त्वचा भी ग्लोइंग और खूबसूरत बनेगी।

टमाटर

टमाटर में मौजूद लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट डेड स्किन को हटाने का काम करते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक टमाटर को स्लाइस में काट लें। फिर इसे प्रभावित जगह पर कुछ देर के लिए मलें और फिर पानी से धो लें। इस तरीके को हफ्ते में दो बार दोहराएं। इससे आपको काफी फर्क नजर आएगा।

एलोवेरा

एलोवेरा सेहत के साथ-साथ बालों और त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। यह आपकी त्वचा पर सनस्क्रीन की तरह भी काम करता है। इससे न सिर्फ सनबर्न और टैनिंग की समस्या दूर होती है, बल्कि यह त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है। इस्तेमाल करने के लिए एक मिक्सिंग बाउल में थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जेल और लैवेंडर ऑयल मिलाएं। फिर इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। यह टैनिंग दूर करने में बेहद कारगर माना जाता है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: Say goodbye to sunburn and tanning with these three things

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे