मूछों और दाढ़ी के बालों को काला करने का सबसे सस्ता जुगाड़, एक यूज में ही पाएं रिजल्ट

By गुलनीत कौर | Updated: November 22, 2018 14:47 IST2018-11-22T14:47:46+5:302018-11-22T14:47:46+5:30

Natural ways to get rid of moustache and beard white hair | मूछों और दाढ़ी के बालों को काला करने का सबसे सस्ता जुगाड़, एक यूज में ही पाएं रिजल्ट

मूछों और दाढ़ी के बालों को काला करने का सबसे सस्ता जुगाड़, एक यूज में ही पाएं रिजल्ट

सिर पर हमें एक भी सफेद बाल दिख जाए तो हमारी चिंता बढ़ जाती है। इसे इग्नोर किया जाए तो कुछ ही समय में ये बढ़ने लगते हैं। महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ये सफेद बाल अधिक परेशानी करते हैं क्योंकि क्योंकि उम्र के साथ ना केवल उनके सिर पर, बल्कि दाढ़ी मूंछ पर भी सफेद बाल आने लगते हैं। इससे पूरे चेहरे का लुक बिगड़ने लगता है। 

इससे छुटकारा पाने के लिए पुरुष हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। आजकल हेयर डाई हर तरह के कलर में उपलब्ध होती है लेकिन बावजूद इसके ये रंग नेचुरल लुक नहीं दे पाते हैं। इसका सही इलाज यही है कि आप प्राकृतिक तरीके से दाढ़ी-मूंछ के बालों को काला बनाएं। आइए आपको 5 सबसे सस्ते और असरदार उपाय बताते हैं।

1. दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद ना हों इसके लिए रोजान इसपर गाय के दूध से बने मक्खन से मालिश करें। इससे दाढ़ी मूंछ का नेचुरल काला रंग बना रहता है

2. थोड़ी पानी में 2 चम्मच चीनी मिलाएं। ऊपर से नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे दाढ़ी और मूंछ पर रोजाना लगाएं। कुछ ही दिनों में सफेद बाल काले होने लगेंगे

3. अरहर की दाल से भी बालों को नैचुरली काला बनाया जा सकता है। इसके लिए आधी कटोरी अरहर की दाल में आलू को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दाढ़ी और मूंछों के बालों पर लगाएं। बेस्ट रिजल्ट मिलेगा

4. थोड़ा कच्चा पपीता लें। इसे मिक्सर में ब्लेंड कर लें। अब इसमें चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच एलोवेरा का जूस मिला लें। इस पेस्ट को दाढ़ी, मूंछ के बालों में लगाएं

5. नारियल तेल में कढ़ी पत्ते डालकर अच्छी तरह उबाल लें। इस तेल को थोड़ा ठंडा होने दें और रोजाना दाढ़ी, मूंछ के बालों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में बालों की सफेदी कम होने लगेगी

English summary :
To get rid of this, men use hair dye. Nowadays hair dyes are available in every kind of color, but despite this, these colors can not give a natural look. The right treatment is that you make the hair of the beard-whisker natural in black. Let's tell you the 5th cheapest and most effective measures.


Web Title: Natural ways to get rid of moustache and beard white hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे