मानसून में डैंड्रफ की समस्या है बेहद कॉमन, काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

By गुलनीत कौर | Published: July 28, 2019 05:14 PM2019-07-28T17:14:14+5:302019-07-28T17:14:14+5:30

मानसून सीजन में स्कैल्प की त्वचा रूखी हो जाती है। नतीजे के रूप में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। अगर समय रहते इसे दूर ना किया जाए तो पूरे स्कैल्प पर इन्फेक्शन हो सकता है।

Monsoon Hair Care Tips: Dandruff problem in monsoon season and home remedies to get rid of it | मानसून में डैंड्रफ की समस्या है बेहद कॉमन, काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

मानसून में डैंड्रफ की समस्या है बेहद कॉमन, काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

मानसून सीजन में डैंड्रफ की प्रॉब्लम बेहद परेशान करती है। हवा में नमी की कमी होने के कारण त्वचा मुरझाने लगती है। ड्राई हो जाती है जिसके चलते स्कैल्प की त्वचा भी रूखी हो जाती है। नतीजे के रूप में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। अगर समय रहते इसे दूर ना किया जाए तो पूरे स्कैल्प पर इन्फेक्शन हो सकता है। तो आइए जानें बारिशों के मौसम में डैंड्रफ से कैसे छुटकारा पाएं:

बालों से रूसी दूर करने के घरेलू नुस्खे:

- दो चम्मच मेथीदाना को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे ग्राइंड करें और पेस्ट को स्कैल्प पर लगा लें। 30 मिनट लगा रहने दें और फिर रीठा के पानी से धो लें। 

- सप्ताह में 2 से 3 बार बालों में जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। इससे स्कैल्प की खोई हुई नमी और पोषक तत्व वापिस आएंगे और डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा

यह भी पढ़ें: 4 हफ्ते में लंबे, घने, मजबूत बाल पाने हैं तो बालों में लगाएं ये तेल, घर पर 2 मिनट में करें तैयार

- दो कप नार्मल पानी में दो कप सिरके का पानी मिलाएं और इससे बाल धोएं

- एक बाउल में 3 चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर डालें, इसमें 3 चम्मच नींबू का रस डालकर मिला लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं।

- नारियल तेल में टी-ट्री ऑइल मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें। आधा घंटा या पूरी रात भी लगा रहने दे सकते हैं। इसके बाद कम केमिकल वाले शैम्पू से बाल धो लें।

Web Title: Monsoon Hair Care Tips: Dandruff problem in monsoon season and home remedies to get rid of it

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे