मेहंदी सेरेमनी में डिफरेंट लुक पाने के लिए करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स, लगेंगी सबसे खूबसूरत

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 5, 2022 16:10 IST2022-02-05T16:08:53+5:302022-02-05T16:10:02+5:30

करिश्मा तन्ना ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए जहां कलरफुल कॉम्बिनेशन को छोड़कर सफेद रंग को चुना था तो वहीं मेहंदी सेरेमनी के लिए उन्होंने कलरफुल येलो लहंगा कैरी किया।

karishma tanna inspired mehendi ceremony look | मेहंदी सेरेमनी में डिफरेंट लुक पाने के लिए करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स, लगेंगी सबसे खूबसूरत

मेहंदी सेरेमनी में डिफरेंट लुक पाने के लिए करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स, लगेंगी सबसे खूबसूरत

Highlights करिश्मा का स्टाइल स्टेटमेंट फैंस को काफी पसंद आता है।उनका मेहंदी सेरेमनी लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

कई बार महिलाओं को किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार की मेहंदी सेरेमनी में जाने के लिए ड्रेस नहीं समझ में आती है। ऐसे में वो कंफ्यूज हो जाती हैं कि आखिर ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए फैशन टिप्स किससे ली जाए।

अगर आप भी इस दुविधा में हैं तो टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) आपके लिए समाधान निकाल सकती हैं। दरअसल, करिश्मा का स्टाइल स्टेटमेंट फैंस को काफी पसंद आता है। यही कारण है कि उनका मेहंदी सेरेमनी लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। तो आईए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी क्या पहना था। 

करिश्मा तन्ना ने कैरी किया कलरफुल येलो लहंगा

करिश्मा तन्ना ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए जहां कलरफुल कॉम्बिनेशन को छोड़कर सफेद रंग को चुना था तो वहीं मेहंदी सेरेमनी के लिए उन्होंने कलरफुल येलो लहंगा कैरी किया। मेहंदी सेरेमनी के लिए उनका ओवरऑल लुक काफी अमेजिंग और डीसेंट लग रहा है। एक्ट्रेस ने फेमस फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना के कलेक्शन से अपने लिए लहंगा पसंद किया था।

अपनी मेहंदी के लिए करिश्मा तन्ना ने मरोडी वर्क के साथ बंधनी प्रिंट वाले मस्टर्ड येलो कलर के लहंगे को पहना था। यही नहीं, एक्ट्रेस के लहंगा स्कर्ट को मैचिंग ब्लाउज और ऑर्गेना सिल्क दुपट्टे के साथ पेयर किया गया था। यही नहीं, इसके साथ एक्ट्रेस ने जो ज्वेलरी कैरी की थी, वो भी बेहद खूबसूरत लग रही है। 

करिश्मा ने हल्दी सेरेमनी के लिए क्या किया था कैरी?

उन्होंने इस मौके पर सुकृति ऐंड आकृति लेबल का का सफेद शरारा बेहद खूबसूरती से कैरी किया। बता दें कि एक्ट्रेस का शरारा सेट ऑर्गैनिक कॉटन से तैयार किया गया है। इसकी कुर्ती शॉर्ट लेंथ की है। शरारे की खास बात ये है इसमें स्पगैटी स्लीव्स हैं, जिन्हें गोल्डन किरण से सजाया गया है। इस पर सफेद धागे से कढ़ाई की गई है और सितारा वर्क जोड़ा गया है।

एक्ट्रेस ने साथ में घेरदार शरारा कैरी किया है और साथ में किरण लगा दुपट्टा भी है। कुल मिलाकर करिश्मा का शरारा बेहद खूबसूरत है। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को नेचुरल रखा, जबकि हेयरस्टाइल भी बेहद सिंपल और सोबर रखी जिससे उनका हल्दी सेरेमनी लुक काफी उबरकर सामने आ रहा है। 

Web Title: karishma tanna inspired mehendi ceremony look

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे