Beauty Tips: मिनटों में टैनिंग से मिलेगा छुटकारा, पार्लर ने नहीं फूंकने पड़ेगे डी-टैन के लिए हजारों रुपये!

By मेघना वर्मा | Updated: March 2, 2020 07:20 IST2020-03-02T07:20:44+5:302020-03-02T07:20:44+5:30

सन्सक्रीम लगाने के बाद भी बहुत से लोगों को टैनिंग की ये समस्या झेलनी पड़ती है। टैन से झुलसी हुई स्किन को सही करवाने के लिए लोग अक्सर पार्लर में डी-टैन के लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं।

how to remove a face tan with home ingredient in hindi | Beauty Tips: मिनटों में टैनिंग से मिलेगा छुटकारा, पार्लर ने नहीं फूंकने पड़ेगे डी-टैन के लिए हजारों रुपये!

Beauty Tips: मिनटों में टैनिंग से मिलेगा छुटकारा, पार्लर ने नहीं फूंकने पड़ेगे डी-टैन के लिए हजारों रुपये!

Highlightsआलू को मिक्‍सी में पीस लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं।हल्दी के अंदर पायी जाने वाले गुण आपके स्किन को दमकाते हैं।

गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई है मगर लोगों को सूरज की रोशनी अभी से चुभने लगी है। गर्मी में सारी समस्या एक तरफ और टैनिंग की प्रॉबल्म एक तरफ। ज्यादा देर धूप में खड़े हो जाएं या सफर कर लें तो आपके चेहरे का रंग ही बदल जाता है। टैनिंग इतनी भयंकर होती है जिसका असर कई दिनों तक रहता है। 

सन्सक्रीम लगाने के बाद भी बहुत से लोगों को टैनिंग की ये समस्या झेलनी पड़ती है। टैन से झुलसी हुई स्किन को सही करवाने के लिए लोग अक्सर पार्लर में डी-टैन के लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं। आज हम आपको यहां ऐसे ही कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही आसानी से टैन री-मूव कर लेंगे। 

आप भी जानिए कौन से हैं वो टिप्स-

1. नींबू का रस

नींबू का रस और गुलाब जल के साथ खीरे का रस मिला कर 10-15 मिनट के लिये चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा बिल्‍कुल साफ हो जाएगा और ठंडक का एहसास होगा। साथ ही आपको टैनिंग से भी छुटकारा मिलेगा। आप चाहें तो ये पेस्ट रोजाना अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। 

2. हल्‍दी देगी राहत

हल्दी के अंदर पायी जाने वाले गुण आपके स्किन को दमकाते हैं। ठंडी दही में एक चुटकी हल्‍दी मिलाएं और इस पैक को चेहरे, गदर्न और बाहों पर रोजाना 30 मिनट के लिये लगाएं। यह पैक नहाने से पहले लगाएं। इसके बाद आपकी स्किन खिल उठेगी।

3. आलू पेस्‍ट है कारगर

आलू को मिक्‍सी में पीस लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्‍ट को प्रभावी जगह पर लगाएं जैसे, गदर्न, चेहरे और बाहों पर। फिर इसे लगा कर 20-25 मिनट तक छोड़ दें और और नहा लें। 

4. ऐलोवेरा जेल

एक मिश्रण बनाए, जिसमें ऐलोवेरा जेल, आधा चम्‍मच शहद, दही और खीरे का रस मिलाएं। इस पेस्‍ट को अपने चेहरे तथा गदर्न पर 15-20 मिनट के लिये लगाएं। इसे बाहर धूप से आ कर ही लगा लें तो ज्‍यादा आराम मिलेगा। 

5. टमाटर

टमाटर के रस को सीधे प्रभावी एरिया पर 25 से 20 मिनट तक के लिये लगाएं। इससे सन टैनिंग से आसानी से छुटकारा मिलेगा। ओट एक पेस्‍ट बनाइये जिसमें कच्‍चा दूध, हल्‍दी और थोडा़ सा नींबू का रस मिला हो। इसके ओट्स भी मिलाइये और एक गाढा पेस्‍ट बनाइये। इस पेस्‍ट को सूखने तक लगा रहने दीजिये और फिर ठंडे पानी से धो लीजिये।

Web Title: how to remove a face tan with home ingredient in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे