ड्राई स्किन वाले रोज इस एक तरीके से करें शहद का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में पाएंगे बेबी सॉफ्ट त्वचा

By गुलनीत कौर | Published: September 25, 2018 04:42 PM2018-09-25T16:42:52+5:302018-09-25T16:42:52+5:30

एक्जिमा, सोरायसिस स्किन में होने वाली ऐसी दो चीजें हैं जो त्वचा की कोशिकाओं को अन्दर से ही रूखापन देती हैं। शहद इन कोशिकाओं को ठीक करने का काम करता है।

How to make honey moisturizer for dry skin, benefits of using honey for dry skin | ड्राई स्किन वाले रोज इस एक तरीके से करें शहद का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में पाएंगे बेबी सॉफ्ट त्वचा

ड्राई स्किन वाले रोज इस एक तरीके से करें शहद का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में पाएंगे बेबी सॉफ्ट त्वचा

अगर आपकी स्किन ड्राई है, सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में आप रूखी त्वचा से परेशान हैं तो आपकी इस ड्राई स्किन का एक ही इलाज है और वो है 'शहद'। स्किन पर शहद के विभिन्न प्रयोग आपको इस रूखी, बेजान त्वचा से छुटकारा दिला सकते हैं।

दरअसल शहद में स्किन को हाइड्रेट करने के तत्व होते हैं। ये स्किन के अन्दर तक जाकर उसे नमी प्रदान करता है और उसमें नई जान भर देता है। आज हम आपको शहद का एक ऐसा प्रयोग बताने जा रहे हैं जो बेहद आसान है और इसे रूटीन में शामिल करने से आपकी ड्राई स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।

शहद को बनाएं मॉइस्चराइजर

ड्राई स्किन में नमी की बेहद कमी होती है इसलिए ये खिंची-खिंची और बेजान नजर आती है। लेकिन शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का काम करता है। 

स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार एक्जिमा, सोरायसिस स्किन में होने वाली ऐसी दो चीजें हैं जो त्वचा की कोशिकाओं को अन्दर से ही रूखापन देती हैं। शहद इन कोशिकाओं को ठीक करने का काम करता है।

ड्राई स्किन को ठीक करने के अलावा शहद झुर्रियों पर भी काम करता है। यदि समय रहते इसको रूटीन में शामिल कर लिया जाए तो झुर्रियों को आने से पहले ही रोका जा सकता है। 

लेकिन यहां हम अपको बताने जा रहे हैं कि कैसे अपने रोजाना के महंगे मॉइस्चराइजर की जहग शहद का इस्तेमाल करें। क्योंकि यह सस्ता, टिकाऊ लेकिन बेहद असरदार रहेगा।

ये भी पढ़ें: हफ्ते के 7 दिन इन 7 तरीकों से चेहरे पर लगाएं पपीता, मिलेंगे ये 7 फायदे

शहद से मॉइस्चराइजर बनाने के लिए आपको चाहिए:

- 1/2 कप शिया बटर
- 3 चम्मच एलोवेरा जेल
- 5 बूंदें टी-ट्री ऑइल
- 3 चम्मच गुलाब जल
- एक चम्मच शहद

मॉइस्चराइजर बनाने की विधि:

- सबसे पहले शिया बटर को अच्छी तरह पिघला लें
- इसके बाद एक बाउल में शिया बटर, गुलाब जल, एलोवेरा जेल, शहद डालकर मिला लें
- इस मिक्सचर को एक शीशे के बाउल में डालकर फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दें
- जब ये ठंडा हो जाए तो इसे निकालें और अच्छी तरह फेंट लें
- फेंटने के बाद चम्मच की मदद से शीशे की एक बोतल में भर लें
- अब इसे रोजाना मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल करें

ये भी पढ़ें: ड्राई स्किन वाले दिन और रात करें ये काम, 10 दिन में त्वचा हो जाएगी सॉफ्ट

शहद का मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करने से होंगे ये फायदे:

1. शहद त्वचा की मृत कोशिकाओं में नमी भरकर उन्हें रिपेयर करेगा
2. कुछ ही दिनों के इस्तेमाल से त्वचा प्राकृतिक रूप से मुलायम लगने लगेगी
3. ड्राई स्किन के कारण झुर्रियां जल्दी आती हैं और शहद झुर्रियों को रोक कर त्वचा को जवान बनाए रखेगा

Web Title: How to make honey moisturizer for dry skin, benefits of using honey for dry skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे