Home Made Face Scrub: मुल्तानी मिट्टी से बनाएं होम मेड फेस स्क्रब, चेहरे को मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

By मेघना वर्मा | Updated: July 15, 2020 06:21 IST2020-07-15T06:21:33+5:302020-07-15T06:21:33+5:30

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से घर पर ही फेस पैक बनाए जाते हैं जिनका महिलाएं ही नहीं, परुष भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

how to make face scrub by multani mitti at home | Home Made Face Scrub: मुल्तानी मिट्टी से बनाएं होम मेड फेस स्क्रब, चेहरे को मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

Home Made Face Scrub: मुल्तानी मिट्टी से बनाएं होम मेड फेस स्क्रब, चेहरे को मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

Highlightsमुल्तानी मिट्टी के इस स्क्रब को सप्ताह में कम से कम 2 बार और अधिकतम 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी त्वचा ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी में नींबू या गुलाब जल मिलाकर लगाएं।

सुंदर दिखने के लिए आप ना जानें कितने ही घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। हल्दी, चंदन, गुलाब जल, नींबू और बेसन जैसी कितनी ही घरेलू चीजों को आप अपने चेहरे पर अप्लाई करके खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इन्हीं में से एक है मुल्तानी मिट्टी।

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से घर पर ही फेस पैक बनाए जाते हैं जिनका महिलाएं ही नहीं, परुष भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये घरेलू फेस पैक चेहरे को निखार देते हैं और कई सारी स्किन प्रॉब्लम को भी ठीक करते हैं। 

मुल्तानी मिट्टी आसानी से मिल जाने वाली एक प्राकृतिक मिट्टी है जिसे भारत के कुछ क्षेत्रों में 'चिकनी मिट्टी' के नाम से भी जाना जाता है। जैसा इसका नाम है, वैसा ही इसका काम भी है। इसे चेहरे या शरीर की किसी भी स्किन पर लगाने के बाद त्वचा मुलायम और चिकनी लगने लगती है। 

ऐसे बनाएं मुल्तानी मिट्टी फेसपैक

आपकी त्वचा ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी में नींबू या गुलाब जल मिलाकर लगाएं। रूखी त्वचा वालों को मुल्तानी मिट्टी में शहद या पपीता मिलाकर लगाना चाहिए। इससे स्किन का रूखापन भी कम होगा और टैनिंग से भी राहत मिलेगी। अगर आपकी तवचा ऑयली और ड्राई दोनों है तो मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगा लें और 10 मिनट बाद ही धो लें।

ऐसे बनाएं मुल्तानी मिट्टी का स्क्रब

घर पर मुल्तानी मिट्टी स्क्रब बनाने के लिए 2 बादाम (दरदरा कर लें), 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आवश्यकता अनुसार गुलाब जल। बनाने की विधि- एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दरदरा किया हुआ बादाम का पाउडर डालें और गुलाब जल मिलाते हुए गाढ़ा स्क्रब बना लें। यह स्क्रब अधिक पतला नहीं होना चाहिए।

ऐसे करें इस्तेमाल

1. सबसे पहले चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और साफ तौलिये से पोंछ लें
2. तैयार किए हुए स्क्रब को त्वचा पर लगाएं। 
3. स्क्रब को लगाने के बाद हल्के हाथों से गोलाकार दिशा में उंगलियों से मसाज करें। 
4. उंगलियों से अधिक प्रेशर ना बनाएं
5. कम से कम 5 मिनट मसाज करें और फिर नार्मल पानी से मुंह धोकर तौलिये के इस्तेमाल से पोंछ लें

मुल्तानी मिट्टी के इस स्क्रब को सप्ताह में कम से कम 2 बार और अधिकतम 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को इंस्टेंट निखार देगा। 

Web Title: how to make face scrub by multani mitti at home

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे