प्रेगनेंसी के 3 से 4 महीने बाद भी कैसे छिपाएं अपना 'बेबी बम्प', तस्वीरों में नेहा धूपिया से पाएं फैशन गोल्स

By गुलनीत कौर | Updated: August 31, 2018 11:18 IST2018-08-31T11:18:31+5:302018-08-31T11:18:31+5:30

प्रेगनेंसी की अपनी न्यूज को पब्लिक करने से पहले नेहा ने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में अपने बेबी बम्प को दुनिया से छिपाया।

How to hide baby bump after 3 to 4 months of pregnancy, see Neha Dhupia pics | प्रेगनेंसी के 3 से 4 महीने बाद भी कैसे छिपाएं अपना 'बेबी बम्प', तस्वीरों में नेहा धूपिया से पाएं फैशन गोल्स

प्रेगनेंसी के 3 से 4 महीने बाद भी कैसे छिपाएं अपना 'बेबी बम्प', तस्वीरों में नेहा धूपिया से पाएं फैशन गोल्स

मई में शादी के बाद 24 अगस्त को नेहा धूपिया ने अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया। इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए नेहा ने इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ सांझा किया।  तस्वीरों में नेहा और उनके पति अंगद बेदी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

इन तस्वीरों के आने के कुछ ही दिनों के बाद नेहा अपने पति अंगद के साथ लैक्मे फैशन वीक 2018 के रैंप वॉक पर भी दिखीं।  दोनों ने रैंप पर डिज़ाइनर पायल सिंघल की कलेक्शन को प्रमोट किया।  रैंप पर नेहा अपना बेबी बम्प कांफिडेंस के साथ दिखाती हुई नजर आईं।

लेकिन प्रेगनेंसी की अपनी न्यूज को पब्लिक करने से ठीक कुछ दिन पहले तक नेहा ने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में अपने बेबी बम्प को दुनिया से छिपाया। आइए देखते हैं उनके कुछ इन्स्टाग्राम पोस्ट, जो सभी प्रेग्नेंट महिलाओं को फैशन गोल्स देते हैं साथ ही उन्हें कुछ समय तक अपनी प्रेगनेंसी छिपाने के भी टिप्स बताते हैं।

अगस्त के महीने में ही पति अंगद के साथ छुट्टियां बिता रही नेहा ने अपने इन्स्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की। यहां नेहा ने प्रिंटेड ड्रेस पहनी है जो काफी लूज है, जिसकी वजह से उनका बेबी बम्प नहीं दिख रहा है।

कुछ ही दिनों बाद नेहा ने एक और तस्वीर शेयर की। इस येलो ड्रेस में नेहा बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।

लूज टॉप और बड़ा बैग, प्रेगनेंसी के दौरान वेकेशन पर जाएं तो नेहा का यह लुक जरूर ट्राई कर सकती हैं आप।

प्रेगनेंसी की न्यूज को पब्लिक करने से ठीक एक दिन पहले नेहा एक मोबाइल कंपनी को प्रमोट करती हुई दिखीं. अपने इन्स्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, इनमें भी बेहद स्टाइलिश तरीके से नेहा ने अपने बेबी बम्प को छिपाया है।

Web Title: How to hide baby bump after 3 to 4 months of pregnancy, see Neha Dhupia pics

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे