पार्लर में नहीं देने होंगे हजारों रुपये, घर बैठे इस दाल के पाउडर से मिनटों में कीजिए पैडिक्योर

By मेघना वर्मा | Published: February 18, 2020 08:11 AM2020-02-18T08:11:09+5:302020-02-18T08:11:09+5:30

आप घर पर ही बिना किसी परेशानी और खर्चे के पैडिक्योर कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ आपके पैर और खूबसूरत बन जाएंगे बल्कि आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी होगी।

how to do pedicure at home to remove tan | पार्लर में नहीं देने होंगे हजारों रुपये, घर बैठे इस दाल के पाउडर से मिनटों में कीजिए पैडिक्योर

पार्लर में नहीं देने होंगे हजारों रुपये, घर बैठे इस दाल के पाउडर से मिनटों में कीजिए पैडिक्योर

Highlightsबिना किसी परेशानी और खर्चे के पैडिक्योर कर सकती हैं। इसके लिए आपको पार्लर में पैंसे फूंकने को जरूरतन हीं है।

आपके चेहरे के साथ आपके हाथ और पैरों को भी समय-समय पर केयर की जरूरत है। जिस तरह आप अपने चेहरे पर आप काम करते हैं इसी तरह अपने पैरों को भी साफ रखना जरूरी है। इसके लिए आपको पार्लर में पैंसे फूंकने को जरूरतन हीं है। बल्कि आप चाहें तो घर पर बिना किसी खर्चे के आसानी से पेडिक्योर कर सकते हैं। 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही बिना किसी परेशानी और खर्चे के पैडिक्योर कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ आपके पैर और खूबसूरत बन जाएंगे बल्कि आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी होगी। आप घर बैठे कोई और काम भी कर सकती हैं साथ ही पैडिक्योर भी। 

आइए आपको बताते हैं कैसे करें घर में पैडिक्योर-

घर में पेडिक्योर करने के लिए जरूरी सामान
1. नारियल का तेल
2. नेलकटर
3. टूथपेस्ट और ब्रश
4. फाइलर
5. फिटकरी का पानी या हल्दी
6. मसूर की दाल का पाउडर
7. मुल्तानी मिट्टी
8. टमाटर की प्योरी (गूदा)
9. हल्दी पाउडर
10. दही 

पैडिक्योर करने की विधि

1. सबसे पहले आप अपने पैरों को धोकर अपने नाखूनों को काट लें। 
2. नेलकटर की मदद से ही नाखूनों के साइड में जमी गंदगी निकाल लें। जितना आप निकाल सकती हैं उतना निकालें।  
3. फिर फाइलर की मदद से आप इन्हें ठीक कर सकती हैं। 
4. इसके बाद आप नारियल का तेल लें और पूरे पैरों में इसे लगाएं और मसाज करें। 
5. इसके बाद आप टूथपेस्ट (ये जेल बेस्ड नहीं होना चाहिए) और पुराने टूथब्रश की मदद से अपने पैरों के नाखूनों को साफ करें। 
6. अगर नाखूनों में पीलापन वगैरह है तो वो भी निकल जाएगा।  
7. नॉर्मल कोई भी उबटन या फिर फिटकरी का पानी और बॉडी वॉश से पैरों की सफाई करें।
8. अंत में पैरों को पानी से साफ कर लें।


पैरों की स्क्रबिंग के लिए

1. दो चम्मच मसूर की दाल के पाउडर के साथ 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 4 चम्मच फ्रेश टोमेटो प्योरी, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 2-3 चम्मच दही डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
2. अब इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं।
3. इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें। 
4. अब इस पैक को सूखने तक रखें। 
5. बाद में आप पैरों को धो लीजिए। 
6. इसे पोंछकर इसमें मॉइस्चराइजर लगा लें। 

Web Title: how to do pedicure at home to remove tan

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे