बदलते मौसम में ऐसे करें अपने स्किन की देखभाल, नहीं होगी कोई परेशानी

By मेघना वर्मा | Updated: July 14, 2020 14:02 IST2020-07-14T14:02:07+5:302020-07-14T14:02:07+5:30

बारिश के समय में कभी स्किन ड्राई लगती है तो कभी ऑयली। ऐसे में समझ नहीं आता कि स्किन पर कैसे प्रोडक्ट लगाएं।

how to care a skin in monsoon in hindi | बदलते मौसम में ऐसे करें अपने स्किन की देखभाल, नहीं होगी कोई परेशानी

बदलते मौसम में ऐसे करें अपने स्किन की देखभाल, नहीं होगी कोई परेशानी

Highlightsआपकी स्किन ड्राई है तो इसे मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी है।आपकी स्किन ऑयली है तो दिन में कम से कम दो से तीन बार क्लिंजर का इस्तेमाल करें।

मॉनसून के आते ही बारिश के साथ स्किन की सारी परेशानियां भी आ जाती हैं। पिंपल्स, एलर्जी, रेडनेस जैसी सभी प्रॉब्लम्स के लिए हम ना सिर्फ परेशान होते हैं बल्कि अपनी बहुत सारी पूंजी इसी के इलाज में लगा देते हैं। कितने ही तरह की क्रीम और ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के बाद भी स्किन से जुड़ी ये परेशानी ठीक नहीं होती। 

बारिश की ठंडी बूंदें धरती की प्यास तो बुझाती है। मगर बहुत सारी स्किन की परेशानियां भी दे जाती हैं। बदलता मौसम सेहत और स्किन दोनों के लिए हानिकारक होता है। हवा में ठंडेपन के साथ नमी भी आती है जो स्किन को नुकनास पहुंचाती है।

बारिश के समय में कभी स्किन ड्राई लगती है तो कभी ऑयली। ऐसे में समझ नहीं आता कि स्किन पर कैसे प्रोडक्ट लगाएं। ज्यादा ऑयली होने से इसमें दाने आ जाते हैं वहीं कई बार सूखे होने की वजह से ईचिंग भी होने लगती है। ये जरूरी है कि बारिश के समय में स्किन की खास देखभाल की जाए-

1. ड्राई स्किन के लिए

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसे मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी है। इसके लिए कुटे हुए बादाम और शहद को मिलाकर इसका पेस्ट बनाए। अब इसे चेहरे पर पांच से सात मिनट के लिए लगाएं। कुछ देर बाद इसे साफ कर लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें एक छोटे चम्मच दूध का या कैमोमाइल ऑयल डालकर इसे फेस पर अप्लाई करें।

2. ऑयली स्किन के लिए

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो दिन में कम से कम दो से तीन बार क्लिंजर का इस्तेमाल करें। इसके लिए ओटमील स्क्रब बना सकती हैं। ओटमील के साथ पपीते का गुदा मिलाएं और इसे फेस पर अप्लाई करें। इसमें एक छोटा चम्मच पानी और दस बूंद लैवेंडर ऑयल मिलाकर फेस पर अप्लाई करें।

3. धुलते रहें फेस

बारिश के मौसम में गंदगी आपके फेस पर जमा हो जाती है। जो स्किन को नुकसान पहुंचाती है। इसके लिए आप समय-समय पर अपना फेस धुलती रहें। इससे स्किन की गंदगी साफ होती रहेगी। साथ ही स्किन को सांस लेने की जगह मिलेगी। 

Web Title: how to care a skin in monsoon in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे