घर पर बनाएं ये स्किन मॉइश्चराइजर, सर्दियों का रूखापन होगा दूर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 22, 2017 19:03 IST2017-12-22T18:41:47+5:302017-12-22T19:03:36+5:30

नींबू और शहद इत्यादि घरेलू सामग्री की मदद से ही आप तैयार कर सकते हैं ये मॉइश्चराइजर।

how to made home moisturizer | घर पर बनाएं ये स्किन मॉइश्चराइजर, सर्दियों का रूखापन होगा दूर

घर पर बनाएं ये स्किन मॉइश्चराइजर, सर्दियों का रूखापन होगा दूर

सर्दियों में स्किन प्रॉब्लम होना एक आम बात है. हर दूसरा इंसान ड्राई या रफ स्किन से इस मौसम में परेशान रहता है. इससे बचने के लिए बाजार में यूं तो कई क्रीम/मॉइश्चराइजर मिलते हैं. लेकिन आज हम आपको घरेलू मॉइश्चराइजर के बारे में बताएंगे. इसे आप घर पर ही बनाइए और इस्तेमाल करें. इसके 2-3 इस्तेमाल के बाद ही स्किन में बड़ा बदलाव आएगा और बार-बार क्रीम का यूज नहीं करना पड़ेगा.

रोज वाटर, ग्लिसरीन, लेमन जूस

एक चम्मच रोज वाटर और एक चम्मच नींबू के रस में कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिलाएं. अगर आपके पास नींबू का रस ना हो तो संतरे का रस भी इस्तेमाल किया जा सकता है. तीनों को मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से मुह धो लें. ऐसा हफ्ते में 2 बार करेंगे तो रफ स्किन कि प्रॉब्लम दूर हो जाएगी.

स्ट्राबेरी मॉइश्चराइजर

इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल वे लोग करें जिनकी स्किन ऑयली है. 3 से 4 स्ट्राबेरी को क्रश करके इस मिश्रण में आधा चम्मच ऑलिव आयल और आधा चमच्च ही बादाम का तेल मिला लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें.

एलोवेरा मॉइश्चराइजर

एलोवेरा जेल या जूस में एक चम्मच बादाम तेल और एक चम्मच शहद मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट के लिए लगाएं. यह प्रयोग ड्राई स्किन वालों के लिए है. अगर आपकी ऑयली स्किन है तो एलोवेरा में बादाल तेल कि जगह पर नींबू का रस मिलाएं. यह पेस्ट सर्दियों में भी आपको गोरा निखार देगा.

Web Title: how to made home moisturizer

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे