बॉलीवुड की 7 हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट्स, जानें और दिखें खूबसूरत
By गुलनीत कौर | Updated: July 9, 2019 07:16 IST2019-07-09T07:16:33+5:302019-07-09T07:16:33+5:30
स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आलिया दिनभर में पानी का अधिक से अधिक सेवन करती हैं। इसके अलावा आलिया हर्बल उपायों को ज्यादा अपनाती हैं।

बॉलीवुड की 7 हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट्स, जानें और दिखें खूबसूरत
बॉलीवुड हीरोइनें कैसी ड्रेस पहनती हैं, क्या डायट लेती हैं और उनकी खूबसूरती का क्या रहस्य है, लड़कियों को यह जान्ने की उत्सुकता हमेशा बनी रहती है। ताकि इन एक्ट्रेस से कुछ टिप्स लेकर वे भी अपनी सुन्दरता को नखार सकें। तो चलिए पेश है 7 एक्ट्रेस की लिस्ट, जिसमें हर एक्ट्रेस के एक-दो खास ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बताया गया है। इन्हें जानकार खुद पर अप्लाई करें और बन जाएं इनकी तरह खूबसूरत:
1) दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण अपनी त्वचा की देखभाल के लिए रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करती हैं। जब भी ट्रेवल कर रही हों या शूट पर ना हों तो मेकअप यूज नहीं करती हैं।
2) प्रियंका चोपड़ा
अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए प्रियंका रोजाना कोकोच्नुत वाटर का सेवन करती हैं। सोने से पहले स्किन केयर रूटीन जरूर फॉलो करती हैं। प्रियंका होम मेड फेस पैक से भी अपनी त्वचा की खूबसूरती बनाए रखती हैं।
3) अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा एक ऐसी एक्ट्रेस है जो मेकअप का कम से कम इस्तेमाल करती हैं, जिसकी वजह से उनकी त्वचा मेकअप के बुरे केमिकल से काफी बची रहती है। अनुष्का की त्वचा बेहद चमकदार है और इसका श्रेय वे योग और मैडिटेशन को देती हैं। इसके अलावा अनुष्का दिनभर में 2 से 3 लीटर पानी पीती हैं।
4) आलिया भट्ट
स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आलिया दिनभर में पानी का अधिक से अधिक सेवन करती हैं। इसके अलावा आलिया हर्बल उपायों को ज्यादा अपनाती हैं। केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से दूरी बना रखती हैं। हेयर केयर के लिए आलिया हर दो दिन में हेयर वॉश करती हैं।
यह भी पढ़ें: नो-मेकअप लुक के लिए फेमस हैं बॉलीवुड की ये टॉप 5 एक्ट्रेस, जानें इनके ब्यूटी सीक्रेट्स
5) कैटरीना कैफ
कैटरीना की अदाओं के करोड़ों दीवाने हैं। कैटरीना अपनी त्वचा को बाहर और अन्दर, दोनों ओर से हाइड्रेट रखने की कोशिश करती हैं। कैटरीना दिनभर में 2 से अधिक बार अपनी पूरी बॉडी को मॉइस्चराइज करती हैं। त्वचा को अंदर से हाइड्रेट बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पानी पीती हैं।
6) जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस की एनर्जी, चुलबुला स्वभाव, खूबसूरती और फिट बॉडी ने लाखों लोगों का दिल जीता है। एक समय था जब जैकलीन के चेहरे पर मुंहासों का भंडार था, लेकिन स्किन केयर टिप्स अपनाकर जैकलीन ने इन सभी से छुटकारा पाया है। अब जैकलीन रोजाना अपनी त्वचा की क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग का ध्यान रखती हैं। इसी के बदौलत इन्हें मिला है नो मेकअप लुक।
7) कियारा आडवाणी
इस समय कबीर सिंह फिल्म से पॉपुलर हो रही कियारा आडवाणी की सुंदरता के सभी ओर चर्चे हो रहे हैं। स्किन केयर के लिए कियारा सुबह से रात तक स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने के एकोशिश करती रहती हैं। मॉइस्चराइजर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करती हैं।
