दोमुंहे बालों के लिए नहीं काटना पड़ेगा पार्लर का चक्कर, ये 5 घरेलू नुस्खे बचाएंगे आपके हजारों रुपए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 28, 2020 08:35 AM2020-02-28T08:35:29+5:302020-02-28T08:35:29+5:30

Home Remedies For Split Ends: बालों के दोमुंहे होने के कारण बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अक्सर लोग पार्लर के चक्कर काटते हैं।

home remedies for split ends, how to get rid of split ends at home and naturally | दोमुंहे बालों के लिए नहीं काटना पड़ेगा पार्लर का चक्कर, ये 5 घरेलू नुस्खे बचाएंगे आपके हजारों रुपए

दोमुंहे बालों के लिए नहीं काटना पड़ेगा पार्लर का चक्कर, ये 5 घरेलू नुस्खे बचाएंगे आपके हजारों रुपए

Highlightsदोमुंहे बालों को आप ट्रिमिंग की सहायता से भी दूर कर सकते हैं।आपके बालों को भी पोषण की जरूरत है।

बढ़ते प्रदूषण और डायट का असर हमारी स्किन के साथ हमारे बालों पर भी दिखने लगता है। जहां स्किन रूखी, शुष्क और बेजान होने लगती है वहीं हमारे बाल भी बेजान और रूखे हो जाते हैं। सिर्फ यही नहीं बालों का दोमुंहा होना भी आम सी बात हो गई है। धूप का असर, बालों की पार्मिंग स्टाइलिंग इन तमाम वजह से भी बाल अक्सर दोमुंहे हो जाते हैं। 

बालों के दोमुंहे होने के कारण बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अक्सर लोग पार्लर के चक्कर काटते हैं। कई बार तो बाल में ऊपर से नीचे तक दोमुंहे बाल हो जाते हैं जिनकी खास तरह से ट्रिमिंग करानी पड़ती है। आइए आज आपको बताते हैं दोमुंहे बालों की इसी समस्या से आप कैसे निजात पा सकते हैं। 

1. तेल लगाना है जरूरी

जिस तरह आपके शरीर को पोषण की जरूरत है उसी तरह आपके बालों को भी पोषण की जरूरत है। पहले तो किसी भी तरह के हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट से दूर रहें। अगर आपके प्रोफेशन में ऐसा पॉसिबल नहीं है तो बालों की देखभाल और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है। बालों को नमी की ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए सरसों, नारियल या बादाम-आंवला कोई सा भी तेल आप चुन लें और इन्हें बालों में नियमित रूप से अप्लाई करें। बालों की अच्छी तरह से मसाज करने के 8-10 घंटे बाद ही बालों में शैंपू करें।

2. ट्रिमिंग करवाते रहें

दोमुंहे बालों को आप ट्रिमिंग की सहायता से भी दूर कर सकते हैं। बालों की स्टाइलिंग नहीं मगर ट्रिमिंग के लिए आपको समय जरूर निकालना चाहिए। दोमुंहे हिस्से से ऊपर तक बाल कटवाएं और हर दो से छह महीने के भीतर में बालों को ट्रिम जरूर करवाएं। इससे आपके दोमुंहे बाल कम निकलेंगे और जो निकलेंगे वो समय-समय पर छंट जाया करेंगे। 

3. पके केले और दही का मिश्रण

केले और दही दोनों में भरपूर पोषक तत्व होता है। अगर आप अपने बालों को पोषण देना चाहते हैं तो पके हुए केले में दो चम्मच दही, थोड़ा गुलाबजल और नींबू का रस डालकर इस पेस्ट को बालों में लगाएं। एक घंटे बाद बालों को शैम्पू की मदद से धुल लें। ध्यान रहे इस प्रक्रिया के बाद बालों को नैचुरल तरीके से सूखने दें।

4. दूध-क्रीम का मिश्रण

दोमुंहे बालों को सही करने के लिए पपीते को काटकर उसके गूदे में आधा कप दही मिलाकर इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं। 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद किसी मॉइल्ड शैंपू से बालों को धोएं। इससे भी आपके दोमुंहे बालों को हटाने में काफी मदद मिलेगी। 

5. एलोवेरा जेल से बनेगी बात

एलोवेरा जेल आपके स्किन के साथ आपके बालों पर भी काफी असरदार होते हैं। इसका मसाज आपकी स्किन के साथ आपके बालों को भी हेल्दी रखता है। दोमुंहे बालों को हटाने के लिए एलोवेरा जैल से बालों में मसाज करें और उसे 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ने के बाद पानी से धोएं। ऐसा करने से भी दोमुंहे बाल सही हो जाएंगे।

Web Title: home remedies for split ends, how to get rid of split ends at home and naturally

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे