Holi Skin Care Tips in Video: होली खेलने से पहले और बाद में क्या करें, क्या नहीं, स्किन एक्सपर्ट से जानें
By गुलनीत कौर | Updated: March 19, 2019 15:09 IST2019-03-19T15:09:26+5:302019-03-19T15:09:26+5:30
होली खेलने से पहले चेहरे और पूरे बदन पर अच्छी तरह ऑलिव ऑइल लगा लें। ऑलिव ऑइल ना मिले तो कैस्टर ऑइल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों में भी ये तेल लगा लें। इसके बाद होली खेलें।

Holi Skin Care Tips in Video: होली खेलने से पहले और बाद में क्या करें, क्या नहीं, स्किन एक्सपर्ट से जानें
पूरे उत्साह और मौज मस्ती से होली खेलने वाले लोग हर साल होली के बाद अपनी स्किन और बालों को देखकर निराश होते हैं। होली के केमिकल वाले रंगों की वजह से उनके स्किन और बाल दोनों ही बुरी तरह से डैमेज हो जाते हैं। पक्के रंग वाले गुललाल और गाढ़े रंग वाला पानी जब त्वचा और बालों पर डाला जाता है तो यह रंग त्वचा के रोमछिद्रों में फंसकर ब्लॉकेज बना देता है। फिर हफ्तों तक इसे त्वचा से अलग कर पाना मुश्किल हो जाता है।
होली के रंग से होने वाली स्किन प्रोब्लम्स
परिणाम के रूप में त्वचा पर लाल चक्ते, चेहरे पर पिम्पल, रंग की वजह से चेहरे की त्वचा की टोन खराब हो जाना, केमिकल के प्रभाव से त्वचा का जरूरत से अधिक रूखा हो जाना और फिर पिगमेंटेशन के कारण फटने लगना, आदि समस्याएं होली के बाद त्वचा को अपना शिकार बनाती हैं। इसके अलावा बाल भी रूखे होने की वजह से तेजी से झड़ने लगते हैं।
इस होली यानी 21 मार्च की शाम आपको इन सभी समस्याओं का ना झेलना पड़े इसके लिए हम स्किन एक्सपर्ट प्रीति सेठ का खास इंटरव्यू आपके लिए लेकर आए हैं। इस वीडियों में आपको होली के रंगों से अपने त्वचा को बचाने के ढेरों घरेलू नुस्खे मिलेंगे। साथ ही होली से पहले और बाद में त्वचा की देखभाल कैसे करें, घर पर ही आर्गेनिक सूखा और गीला रंग कैसे बनाएं, आँख में रंग चला जाए तो क्या करें, ऐसे ढेरों सवालों के जवाब मिल जाएंगे: